राष्ट्रीय जम्प रोप प्रतियोगिता में उज्जैन के खिलाड़ियों का दबदबा
वर्ल्ड चैम्पियनशिप जापान कावासा में जुलाई में होगी, उसके लिए भी खिलाड़ी चयनित हुए

उज्जैन। नासिक में आयोजित राष्ट्रीय जम्प रोप प्रतियोगिता में जूनियर टीम ने हिस्सा लिया। इस राष्ट्रीय जम्प रोप प्रतियोगिता में उज्जैन के खिलाड़ियों का दबदबा रहा।
इस प्रतियोगिता में अक्षत इंटरनेशनल स्कूल के हैतवीक शर्मा 0 से 11 वर्ग में प्रथम स्थान, वरेन्यम राजपुरोहित प्रथम स्थान, श्रेयाशु प्रजापत प्रथम स्थान, हर्षित जाग्ले, खारबुल मंडलोई, निहाल गिरी गोस्वामी, अंश जोशी, टीम इवेंट में गोल्ड मेडल, बालिका वर्ग मे ंनायश निगम सिल्वर मेडल, कैशवी आंजना तीसरा स्थान, जागरव सिंह डागरा गोल्ड मेडल, पार्थ खाटलिया तीसरा स्थान, वेदांशी परमार सिल्वर मेडल, विराजसिंह सिसौदिया तीसरा स्थान, भव्य परमार, आरव पाटनी, भावेश जयशवार की सहभागिता रही। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य सरोज वाग्ले, राहुल पंड्या डायरेक्टर, वाईस प्रिंसीपल पल्लवी दिवाकर, सीसीओ राखी मेहता एवं प्रबंधक द्वारा खिलाड़ियों को बधाई दी गई। साथ ही खिलाड़ियों के अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। कोच मुकुंद झाला ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अक्षत इंटरनेशनल स्कूल के साथ कादम्बनी स्कूल इंदिरा नगर, आराध्य इंटरनेशनल स्कूल सहित अन्य विद्यालय भी सम्मिलित हैं। साथ ही उज्जैन, शाजापुर, देवास, इंदौर के खिलाड़ियों के साथ कोच धीरेंद्रसिंह गौड़, श्याम झाला, सोनू प्रजापति ने हिस्सा लिया। आगामी वर्ल्ड चैम्पियनशिप जापान कावासा में जुलाई में होगी उसके लिए भी खिलाड़ी चयनित हुए। जिसकी जानकारी सभी खिलाड़ियों को 27 फरवरी तक दी जाएगी।