खेल-खिलाडी

राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में हिस्सा लेने रवाना हुए उज्जैन के खिलाड़ी

दिल्ली ताल कटोरा स्टेडियम में 27, 28 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे

उज्जैन। दिल्ली ताल कटोरा स्टेडियम में 27, 28 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में उज्जैन से कराते दल रवाना हुआ।
कोच पूर्वा झाला के अनुसार कोच कुलदीप सिसोदिया के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता में अंडर 14 वर्ग में आहान मल्होत्रा, उदित राज सिंह, नमन चौहान, शौर्य चौहान, यश पंवार, दिशांक सिंदल, दक्ष यादव, रिशित मकवाना, आर्यन मकवाना, अर्पित खत्री, चिंतव चौधरी, वेदांत पंड्या, दिव्यांशु माली, कार्तिक आंजना, राजवीर पटेल, वीर पटेल, अद्विक खरे, आर्यन धवन, हर्ष मालवीय, तनिष्क सोलंकी सहभागिता करेंगे। रवाना होने से पूर्व उज्जैन कराते प्रमोशन एंड एसोसिएशन अध्यक्ष द्वारा बच्चों का मनोबल बड़ाया गया। ये खिलाड़ी अक्षत इंटरनेशनल स्कूल, कादंबनी चिल्ड्रंस अकादमी, आईबीएस ग्लोबल अकादमी, आराध्य इंटरनेशनल स्कूल के छात्र हैं।

Related Articles

Back to top button