कला का कोना
राष्ट्रपति निलयम में गूंजा- संजा तू थारा घर जा……
समापन कार्यक्रम में हुआ कलाकारों का सम्मान

उज्जैन। संस्कृति मंत्रालय व कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रपति निलयम हैदराबाद में आयोजित उद्यान उत्सव के अंतर्गत दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र नागपुर द्वारा देश के अलग-अलग राज्यों के उत्कृष्ट कलाकारों को आमंत्रित किया गया ।जिसमें दिनांक 6 से 12 जनवरी 2025 तक मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने हेतु उज्जैन की प्रतिष्ठित संस्था प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था को आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष डॉ शिव चौरसिया ने बताया की प्रतिकल्पा संस्था शहर की पहली ऐसी संस्था है जिसे सतत 7 दिनों तक अपनी संस्कृति को राष्ट्रपति भवन में प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त हुआ। संस्था के कलाकारों द्वारा डॉक्टर पल्लवी किशन के निर्देशन में मालवा की लोक संस्कृति के अनुरूप परंपरागत रंग बिरंगे परिधान, घोड़ी, बैलगाड़ी,रंगबिरंगे छाते,साफे, अग्नि आदि से सुसज्जित कलाकारों द्वारा मालवा की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस तेलंगाना के राज्यपाल श्री जिष्णु देव वर्मा उपस्थित थे। साथ ही राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार ,गणमान्य नागरिक एवं राष्ट्रपति भवन के उच्चाधिकारी डॉ रजनीप्रिया प्रबंधक राष्ट्रपति निलयम, श्री अजय मिश्रा ,जनरल आफिसर कमांडिंग तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश , मेजर जय सुधा गारू , डॉ. चिन्मय तमा रेड्डी लेफ्टिनेंट कर्नल ,सचिन कपूर एडीएम ऑफिसर , जसवीर सिंह ज्वाइन डायरेक्टर संस्कृति मंत्रालय, डॉ प्रशांत अमूरिकर एडिशनल कमिश्नर किसान कल्याण विभाग, डॉ. मीनाक्षी संस्थापक इंडियन बुक ऑफ़ रिकार्ड्स उपस्थित थे
इस दल मे भाग लेने वाले कलाकार नृत्य निर्देशन डॉ. पल्लवी किशन नृत्य कलाकार लकी राठौर, नैना सोलंकी, वीणा व्यास, अपूर्वा चौहान,आकांक्षा सोनी,सुहानी राजपूत, जयवी व्यास, अनुष्का सोलंकी, रिद्धी सोनी, पलक सोनी, प्रिंसीका बोरदिया,साक्षी जोशी शांतनु भागचंदानी थे। गायन पर प्रिती देवले,दीपक गिरी तालवाद्य ब्रजेश अंजान,विजय गांगोलिया मंच प्रबंधन कुमार किशन, सिद्धार्थ किशन थे।