धर्म-अध्यात्म
रामानंदाचार्य जयंती पर निकला चल समारोह
अनंत श्री विभूषित गुरुदेव पटिया वाले बाबा सरकार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया

उज्जैन। विशाल चल समारोह के साथ जगत गुरु रामानंदाचार्य जयंती एवं अनंत श्री विभूषित पूज्य गुरुदेव पटिया वाले बाबा सरकार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न हुआ।
श्री जानकी रमण समिति उज्जैन द्वारा अनंत श्री विभूषित जगत गुरु रामानंदाचार्य जयंती महोत्सव एवं अनंत श्री विभूषित पूज्य गुरुदेव भगवान श्री पटिया वाले बाबा सरकार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 21 जनवरी को मनाया गया। जिसमें क्षीरसागर से विशाल चल समारोह निकाला जो सतीगेट, गोपाल मंदिर, गुदरी होता हुआ श्री करह सरकार सेवा सदन पहुंचा। यहां स्थापना के साथ अखंड रामायण पाठ, राम नाम कीर्तन, सुंदर कांड, भजन कीर्तन के साथ प्रसादी का आयोजन भी किया गया। जिसमें भारी संख्या में भक्तजनों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।