समाज संसार

रामनवमी पर होगा मध्यप्रदेश गुजराती सेन समाज ट्रस्ट का सामूहिक विवाह सम्मेलन

विवाह में कम खर्च और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संदेश के साथ होने वाले सामूहिक विवाह में 51 जोड़े जुटाने का लक्ष्य

उज्जैन। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रामनवमी पर मध्यप्रदेश गुजराती सेन समाज ट्रस्ट द्वारा विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संदेश के साथ विवाह जैसे आयोजनों पर समाज का कम खर्च हो इस उद्देश्य के साथ होने वाले इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में उज्जैन शहर के साथ संपूर्ण मध्यप्रदेश तथा देश के विभिन्न प्रदेशों से समाजजन शामिल होंगे।
ट्रस्ट कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष वर्मा, समिति अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा सिलोदा रावल, समिति कोषाध्यक्ष जगदीश देवडा, नगर अध्यक्ष ओम वर्मा लाहौरी ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर श्री शेष नारायण मंदिर 51 ढाबा रोड पर प्रदेश के पदाधिकारियों की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समाजजनों ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में 51 जोड़ों का विवाह करने का लक्ष्य निर्धारित किया। रामनवमी के अवसर पर होने वाला यह सामूहिक विवाह सम्मेलन बड़नगर रोड स्थित मोहनपुरा में चारभुजा गार्डन में संपन्न होगा। बैठक का संचालन समिति सचिव सचिन वर्मा ने किया एवं आभार युवा नगर अध्यक्ष अर्जुन वर्मा, मंदिर व्यवस्थापक जगदीश वर्मा सिलोदा ने माना। बैठक में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौहान, ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक राठौर, संरक्षक ट्रस्टीगण देवनारायण वर्मा, मोहनलाल वर्मा, कैलाश वर्मा, सुरेश वर्मा, डॉ. गौरीशंकर वर्मा, शंकरलाल परमार, मुलचंद वर्मा, सुभाष तंवर, प्रवीण भाटी, शिवनारायण सेन, कैलाश चौहान, सुरेश सौलंकी, विशाल चौहान, गुड्डू पहलवान, नवीन वर्मा, दिनेश सोलंकी, बाबूलाल वर्मा, जगदीश वर्मा, ओम वर्मा लाहौरी, मनोहर परमार, जगदीश देवड़ा, अर्जुन वर्मा, डॉ गौरी शंकर वर्मा, परमानंद वर्मा, सचिन वर्मा, संतोष भाटी, राहुल वर्मा, संदीप वर्मा सुरासा, गौरव सेन, रविंद्र वर्मा भेंसोदा, मनोहर लाल सेन अचलूखेड़ी, अमृत वर्मा, धर्मेन्द्र सेन उन्हेल, मुकेश भाटी (बड़नगर), अशोक भाटी, ईश्वर भाटी, प्रह्लाद भाटी, अनिल वर्मा, कुलदीप वर्मा, पकंज वर्मा, अनिल सेन, महेश परमार, विशाल सर्राफ, जितेंद्र परमार कचनारिया, आशीष परमार, सुनील वर्मा बालाजी, भगवानसिंह वर्मा, मोहनलाल वर्मा, विजय वर्मा, कैलाश वर्मा, सुभाष वर्मा, बद्रीलाल वर्मा (सर), राजाराम सेन भलाई, अजय वर्मा देवली, सुभाष वर्मा हेड सा., अशोक वर्मा (लसुड़लिया जगमाल), पुष्पेन्द्र परमार, विनोद परमार, गोपाल परमार, राहुल वर्मा (पिपली नाका), महेश वर्मा, देवेंद्र देवड़ा, ओमप्रकाश वर्मा सरपंच सा, गोवर्धनलाल वर्मा लेकोड़ा, रमेश चन्द्र वर्मा रालामंडल, सत्यनारायण वर्मा, लक्ष्मीनारायण वर्मा, अजय वर्मा देवास, जितेन्द्र परमार कचनारिया, घनश्याम वर्मा हरसौदन, पंकज वर्मा, आशिष वर्मा (गोलू), ईश्वर सोलंकी, महेश वर्मा (नलवा), पवन वर्मा, विजय सेन, सचिन सेन, राम सेन, श्याम सेन, जितेन्द्र सेन (पिपलीनाका), सुरेश वर्मा सोडंग, मंगेश देवड़ा, आदित्य देवड़ा, विवेक वर्मा, जितेंद्र सेन मोजमखेड़ी, पवन वर्मा, जय सेन, अभिषेक शर्मा व्यवस्थापक, राहुल वर्मा ताजपुर, मदनलाल सोलंकी गिरदावर, रतनलाल भाटी, ओमप्रकाश भाटी, राधेश्याम वर्मा दूध संघ सहित संपूर्ण सेन समाज ने हर्ष व्यक्त किया है। ट्रस्ट की ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु समाज द्वारा अभूतपूर्व सहयोग किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times