राधा-लाला अमरनाथ स्मृति टेपा सम्मान अंतर्राष्ट्रीय स्टेंड अप कॉमेडियन, हास्य अभिनेता एहसान कुरैशी को प्रदान किया जाएगा
अंतर्राष्ट्रीय मूर्ख दिवस पर 1 अप्रैल को होगा अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन

उज्जैन। आगामी एक अप्रेल, अंतर्राष्ट्रीय मूर्ख दिवस को आयोजित होने वाले मालवा की हास्य व्यंग्य संस्कृति को समर्पित, अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन में ‘राधा लाला अमरनाथ स्मृति टेपा सम्मान ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज‘ के प्रख्यात हास्य अभिनेता एहसान कुरैशी को प्रदान किया जाएगा।
टेपा सम्मेलन के सचिव मनीष शर्मा ने बताया कि प्रख्यात समाजसेवी स्व. लाला अमरनाथ और टेपा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ शिव शर्मा जी की स्मृति को समर्पित टेपा सम्मलेन का यह 52वां वर्ष है। इस वर्ष टेपा सम्मेलन में हास्य अभिनेता एहसान कुरैशी प्रमुख आकर्षण होंगे। श्री शर्मा ने बताया कि एहसान कुरैशी एक भारतीय कामेडियन, एक्टर और वोइस आर्टिस्ट हैं। अभिनेता एहसान कुरैशी की फिल्मों में बोम्बे टू गोवा, एक पहेली लीला, भावनाओं को समझो, अब होगा धरना अनलिमिटेड आदि सम्मिलित हैं। आप प्रख्यात शो बिग बॉस में भी सम्मिलित रहे हैं। प्रख्यात टीवी शो ‘हम आपके घर में रहते हैं‘, राजू हाजिर हो, तू मेरा हीरो, ये उन दिनों की बात है, सहित कई धारावाहिक में आपने अभिनय किया है। टेपा सम्मलेन आयोजन समिति की बैठक में यह सम्मान प्रदान करने का निर्णय लिया गया। बैठक में ओम अमरनाथ, प्रदेश के मुख्यमंत्री के सांस्कृतिक सलाहकार श्रीराम तिवारी, राजेश सिंह कुशवाह, मनीष शर्मा, योगेश शर्मा, दिनेश दिग्गज, अशोक भाटी, आशीष शर्मा, कुलभूषण जुनेजा, दीपक शर्मा, शिवा खत्री, विशाल हाडा, अविनाश गुप्ता, राजू भार्गव, डॉ. हरीशकुमार सिंह सम्मिलित थे। टेपा सम्मेलन में प्रख्यात कवियों का कांव कांव सम्मेलन, टेपा अतिथियों पर प्रशस्ति वाचन, चिलमी मुकदमों का आयोजन भी होगा।