समाज संसार

राठौर क्षत्रिय समाज महिला मंडल ने निकाला फूलपाती चल समारोह 

दूल्हा दुल्हन बनी युवतियो को पुरस्कार वितरण किए

उज्जैन। राठौर क्षत्रिय महिला मंडल द्वारा निर्मला चौहान के नेतृत्व में फुलपाती चल समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज की महिलाएं और युवतियों ने “फूलपाती चल समारोह“ में उत्साह से भाग लिया।
चल समारोह का शुभारंभ क्षीरसागर गांधी उद्यान से हुआ जो कंठाल, सतीगेट, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी होता हुआ कार्तिक चौक राठौर समाज धर्मशाला पर पहुंचा। चल समारोह में बैंड बाजे, बग्गी, समाज की युवतियां दूल्हा दुल्हन के वेश में एवं बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं शामिल हुई। फूल पाती चल समारोह का जगह-जगह समाज जनों द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। राठौर समाज धर्मशाला में गणगौर माता का पूजन कर झाले दिए गए। मंची कार्यक्रम के दौरान दूल्हा दुल्हन बनी युवतियो को पुरस्कार वितरण किए गए। इसके साथ ही इस अवसर पर प्रश्न उत्तर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं, बच्चों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। सही जवाब देने पर उन्हें भी पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर अध्यक्ष दुर्गा राठौर, सचिव निर्मला चौहान, परामर्शदाता शारदा राठौर, संतोष राठौर, संरक्षक सुशिला राठौर, सह संरक्षक अनिता राठौर, पार्वती राठौर, उपाध्यक्ष सुनिता राठौर, दारखा राठौर, कविता राठौर, कृष्णा राठौर, पार्वती राठौर, अनुराधा राठौर, कोषाध्यक्ष ब्रजबाला गेहलोत, विशेष सलाहकार मधु राठौर, भावना राठौर, सह सचिव सीमा राठौर, माधुरी राठौर, लता राठौर, मीना राठौर, कवित्री सुनीता राठौर, मोनिका राठौर सहित समाज की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times