समाज संसार

राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज की 170 प्रतिभाओं का किया सम्मान

समाज की गायक प्रतिभाओं ने पुराने भूले बिसरे गानों, श्लोक, पाठ, फेन्सी- ड्रैस, नृत्य की प्रस्तुतीयॉ दी

उज्जैन। मध्य प्रदेश नागर ब्राह्मण प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन समिति द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम पं. सूर्यनारायण व्यास, सभागृह कालिदास अकादमी, कोठी रोड उज्जैन पर आयोजित किया गया। इस राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज की 170 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
24 दिसंबर को सायं 5 से 7 बजे तक नागर डायनामिक गुप्र द्वारा सुगम संगीत जिसमें समाज की गायक प्रतिभाओं ने पुराने भूले बिसरे गानों की प्रस्तुती दी। दिनेश त्रिवेदी, विजय शर्मा, मुकेश शर्मा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। संचालन अशोक व्यास ने किया। पश्चात अभिरूचि विकास मंच के तत्वावधान में स्व. श्री विष्णुप्रसाद नागर की स्मृति में आयोजित “सांस्कृतिक संध्या“ का आयोजन सांय 7 बजे अतिथिगण डॉ गोविन्द गंधे निदेशक, कालिदास संस्कृत अकादमी, धर्मेश भाई त्रिवेदी समाजसेवी, अहमदाबाद के एवं मध्य प्रदेश नागर परिषद उज्जैन शाखा के अध्यक्ष भूपेंद्र त्रिवेदी, महिला परिषद की अध्यक्ष प्रीति शर्मा द्वारा मां सरस्वती एवं स्वर्गीय विष्णु प्रसाद नागर के चित्र पर माल्यार्पण एंव दीप प्रजवल्लन कर कार्यक्रम का शुभारंम्भ किया गया। जिसमें समाज की प्रतिभाएं, नन्हे बच्चों सहित प्रतिभागियो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्लोक, पाठ, फेन्सी- ड्रैस एंव नृत्य आदि की प्रस्तुतीयॉ दी गई। कार्यक्रम का सफल संचालन मंयक शुक्ल एंव प्रियंका नागर द्वारा किया।
25 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एंव दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगण विजय कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक केनरा बैंक, उज्जैन रीजन, परसराम मिश्रा भारतीय जीवन बीमा निगम उज्जैन शाखा 2, केदार रावल अध्यक्ष म.प्र. ना. परिषद, मोहन प्रकाश व्यास, अध्यक्ष सर्व ब्राहम्ण समाज भोपाल, धर्मेंश भाई त्रिवेदी, समाजसेवी अहमदाबाद उज्जैन नागर परिषद अध्यक्ष भूपेशचन्द्र त्रिवेदी, डॉ अरूणा व्यास, प्रेरणा मेहता, समिति सरंक्षक द्वारा किया गया। पश्चात इंदौर नागर महिला मंडल द्वारा राजस्थानी घुमर नृत्य की प्रस्तुती दिव्या मंडलोई के नेतत्व में एंव नृत्य निदेशक पल्लवी व्यास के मार्गदर्शन में मनमोहक प्रस्तुती दी गई। प्रतिभाशाली चयनीत छात्र- छात्राओं का जिसमें नर्सरी कक्षा से लेकर उच्चशिक्षा तक जिसमें लगभग 170 प्रतिभाओं, कला, वाणिज्य, विज्ञान, खेलकुद (क्रीड़ा) आदि विधाओं में पुरुष्कृत कर सम्मान किया गया। समिति द्वारा विशिष्ट पुरस्कारों में पांच बार लगातार पुरुष्कृत होने पर आशा विष्णु स्वर्ण पदक पुरस्कार से चार छात्रों, देवेंद्र -दिलीप -माया नागर टेशी- सतीश कुमार- प्रेमलता व्यास, भव्य -राजकमल नागर- मीनाक्षी नागर, अदिती-आशुतोष- भावना मेहता को प्रदान किया गया। सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता पुरस्कार स्वर्गीय श्री विश्वनाथ मेहता स्मृति में वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश मेहता भोपाल द्वारा सुधीर नागर- स्व. सत्यनारायण नागर उज्जैन, पत्रकार सांध्य दैनिक अक्षर विश्व को प्रदान किया गया। स्वर्गीय श्री शंकर गुरु नागर स्मृति सामाजिक पत्रकारिता सम्मान, मधुसूदन नागर एवं दामोदर नागर, उज्जैन द्वारा निलेश नागर स्व. जय शंकर नागर, पत्रकार अमर उजाला को प्रदान किया गया। स्वर्गीय श्री रमाकांत नागर स्मृति शैक्षणिक उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान संगीता विनोद नागर, भोपाल द्वारा प्रायोजित लक्ष्मी कांत शर्मा उज्जैन को प्रदान किया गया। स्वर्गीय श्री रमेश चंद रावल डेलची, माकडोन की स्मृति में श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार राकेश रावल एवं शैलेंद्र रावल द्वारा .ब्रजमोहन शर्मा, ब्यावरा एंव डॉं शशिकला रावल सेवानिवृत प्राचार्य उज्जैन को प्रदान किया गया।
समिति द्वारा “जीवन पर्यन्त समाजसेवी सम्मान” प्रेमनारायण नागर वरिष्ठ पत्रकार को शाल श्रीफल भेंट कर प्रदान किया गया। कार्यक्रम के पश्चात आशा विष्णु प्रसाद नागर स्मृति में माँ अन्नपूर्णा भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव अशोक व्यास ने किया एवं आभार संतोष जोशी द्वारा व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button