राज्यस्तरीय युवा उत्सव में विक्रम विश्वविद्यालय का शानदार प्रदर्शन
बाईस में से आठ स्पर्धाओं में पदक प्राप्त किया

उज्जैन। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के सांस्कृतिक दल ने अनेक विधाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल बाईस में से आठ स्पर्धाओं में पदक प्राप्त किया है।
रंगोली स्पर्धा में देव परमार को प्रथम स्थान जबकि स्वांग में मंदाकिनी शर्मा ने तथा समूह पाश्चात्य गायन में विक्रम विश्वविद्यालय के दल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। सांस्कृतिक दल की ऐश्वर्या शर्मा ने एकल शास्त्रीय नृत्य में तथा यतीन्द्र भाटी ने एकल सुगम गायन में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। लोकनृत्य दल, एकल सुगम गायन, पोस्टर निर्माण तथा मूर्तिशिल्प विधाओं में भी विक्रम विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक दल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया है। सांस्कृतिक दल की राज्य स्तरीय युवा उत्सव में शानदार प्रदर्शन पर विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अर्पण भरद्वाज, कुलसचिव डॉ अनिल शर्मा, कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेन्द्र कुमार शर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो सत्येन्द्र किशोर मिश्र सहित शिक्षकों, विद्यार्थियों, अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए विजेता विद्यार्थियों सहित समस्त सांस्कृतिक दल को बधाई दी है।