उज्जैन के बिगड़े यातायात को सुधारने के लिए शहर सारथी ने किया सर्वे प्रारंभ
आमजन के साथ वाहन चालकों से यातायात सुधार हेतु राय मांगी

उज्जैन। ई रिक्शा, ऑटो, मैजिक की बढ़ती संख्या से उज्जैन के बिगड़े यातायात को सुधारने की दृष्टि से ‘शहर सारथी’ द्वारा एक सर्वे कराया जा रहा है जिसमें आमजन के साथ वाहन चालकों से यातायात सुधार हेतु राय मांगी जा रही है।
ई रिक्शा, ऑटो, मैजिक के बढ़ने से उज्जैन में पैदा हुई यातायात की समस्या को दूर करने हेतु प्रशासन द्वारा दो शिफ्टों में लाल और पीले पट्टो के माध्यम से विभाजित करते हुए ईरिक्शा, ऑटो चलाने की पहल की गई थी जिसमें वाहन चालकों को दुविधा होने के कारण प्री – पेड बूथ स्थापित करते हुए बूथ के माध्यम से वाहन चालक अपनी गाड़ी को रजिस्ट्रेशन करवाते हुए वाहन चलाये एवं यात्रियों की सुरक्षा, दरों में स्पष्टता एवं किराए में समानता को देखते हुए यात्रा को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से शरू की है। जिसमे दोनों मुहीम में से कौन सी ज्यादा उचित है इसका सर्वे कराया जा रहा है। इसके लिए बारकोड भी जारी किया गया है साथ ही अनुरोध किया कि इस पर वाहन चालक इस सर्वे में अपनी राय देते हुए अगले निर्णय हेतु अपना योगदान दें।