राघवेंद्र तिवारी ने बढ़ाया संस्कृत महाविद्यालय का मान
‘‘मेरा युवा भारत एवं डिजिटल साक्षरता के लिए युवा’’ थीम पर अमरकंटक में आयोजित शिविर में की सहभागिता

उज्जैन। राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय शिविर के आयोजन में सहभागिता करके लौटे शासकीय संस्कृत महाविद्यालय के शास्त्री तृतीय वर्ष छात्र राघवेंद्र तिवारी का सम्मान एवं अनुभव कथन समारोह का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा शर्मा ने बताया कि शिविर मेरा युवा भारत एवं डिजिटल साक्षरता के लिए युवा थीम पर अमरकंटक जिला – अनूपपुर में आयोजित किया गया था। विक्रम विश्वविद्यालय की टीम में महाविद्यालय के शास्त्री तृतीय वर्ष छात्र रासेयो स्वयंसेवक राघवेंद्र तिवारी ने सक्रिय सहभागिता की। उन्होंने विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्रेयस कोरान्ने जानकारी देते हुए कहा कि शिविर के माध्यम से स्वयंसेवकों ने सेवाए समर्पण और अनुशासन के गुण सीखने के साथ-साथ अपनी योग्यताओं एवं क्षमताओं में भी वृद्धि की। इस अवसर पर महाविद्यालय के आचार्य, रासेयो स्वयंसेवक एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।