धर्म-अध्यात्म

राग भोग श्रृंगार पर आधारित पुष्टिमार्गीय प्रदर्शनी का शुभारंभ 

झांज डमरू बजाकर पुष्प वर्षा एवं ध्वज लहराते हुए आपश्री को व्यास गादी पर ले गए वैष्णव जन

उज्जैन। श्री वल्लभ वैष्णव मण्डल, महिला मण्डल एवं युवा मण्डल द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा रसपान महोत्सव एवं 108 भागवतजी पारायण के द्वितीय दिवस श्री अनंत नारायणजी नागर धार्मिक ट्रस्ट द्वारा श्रीमद् भागवत कथा में लगाई गई राग भोग श्रृंगार पर आधारित पुष्टिमार्गीय प्रदर्शनी का शुभारंभ अनंत श्री विभूषित राजाधिराज ज.पी. पद्यश्री, पद्मभूषण सम्मानित गोस्वामी श्री गोकुलोत्सवजी महाराजश्री के लालजी (सुपुत्र) सोमयज्ञ सम्राट आचार्य श्री डॉ. गोस्वामी पू.पा. श्री बृजोत्सवजी महाराज श्री द्वारा किया गया।
मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि प्रदर्शनी शुभारंभ पश्चात श्रीमद् भागवत कथा के लिए युवा मंडल द्वारा झांज डमरू बजाकर पुष्प वर्षा एवं ध्वज लहराते हुए आपश्री को व्यास गादी पर वैष्णव जन ले गए। जहां पर आपश्री द्वारा पूजन किया। मंडल के संस्थापक संरक्षक विट्ठल नागर एवं संगीता नागर द्वारा आपश्री का तिलक लगाकर आसन पर विराजित किया एवं उनका आशीर्वाद लिया। भागवत कथा में विशेष तौर पर गोविंद खंडेलवाल, गोवर्धन लाल मेहता, विजयजी, श्री खड़ायता गुजराती समाज उज्जैन, के पदाधिकारी गढ़ किशोरीदेवी कृष्णगोपाल नीमा, गीता बाई गिरिराज नीमा, पुष्पादेवी द्वारकादास मंडोवरा, अनिल सुबोध अशोक नागर (देपालपुर), गंगा गिरधर बजाज, कमलेश नीमा, एन विजय गोयल, गुजराती महिला किटी ग्रुप, अनामिका मनोज नीमा, बेबी सहित सैकड़ो वैष्णव ने श्री भागवत कथा का लाभ लिया।
श्री वल्लभ वैष्णव मण्डल के संस्थापक संयोजक विट्ठल नागर के नेतृत्व में भव्य सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा रसपान महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। 13 जनवरी तक प्रतिदिन महाकाल परिसर हीरामिल रोड पर प्रतिदिन दोप. 2 बजे से होने वाली कथा में श्री वल्लभवंशावतश सोमयज्ञ सम्राट आचार्य डॉ. गोस्वामी श्री ब्रजोत्सवजी महोदयश्री भागवत कथा करेंगे।

Related Articles

Back to top button