रविदास सेवक संघ ने रविदास मांगलिक भवन पर किया झंडावंदन
रविदास जयंती पर कलश यात्रा व विशाल भंडारा की तैयारियों पर विचार विमर्श हुआ

उज्जैन। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री रविदास सेवक संघ द्वारा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को प्रातः 10 बजे श्री रविदास मांगलिक भवन (श्री रविदास मंदिर) कुशलपुरा पर संस्था अध्यक्ष किशोरीलाल सूर्यवंशी ने झण्डा वंदन किया गया।
संस्था उपाध्यक्ष चुन्नीलाल सूर्यवंशी ने बताया कि झंडा वंदन कर मिठाई वित्तरण की। पश्चात संस्था कार्यकारणी की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें रविदास जयंती 12 फरवरी को कलश यात्रा व विशाल भंडारा किया जाने की तैयारियों पर विचार विमर्श हुआ। मुकेश सूर्यवंशी के द्वारा संस्था के नाम का अवैधानिक रूप से उपयोग कर समाजजनों को भ्रमित कर राजीवनगर में रविदास सेवक संघ की धर्मशाला बताकर रविदास जयंती के नाम पर चंदा आदि इकट्ठा किया जा रहा है जबकि राजीवनगर में रविदास सेवक संघ की कोई धर्मशाला नही है जिसके संबंध में निर्णय लिया गया कि मुकेश सूर्यवंशी के खिलाफ सक्षम न्यायालय में वाद दायर किया जाए। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी कोषाध्यक्ष टीकाराम सूर्यवंशी, सहसचिव दिलीप सूर्यवंशी, सुनील सूर्यवंशी, दिनेश सूर्यवंशी, जगदीश अहिरवार, पन्नालाल सूर्यवंशी, सन्तोष सुन्हरे, रामचंद्र सूर्यवंशी, संजु सूर्यवंशी, रवि सूर्या, मनोज सूर्यवंशी, रामचंद्र सूर्यवंशी (ख्याली जी) आदि अनेक गणमान्य उपस्थित थे।