रजवाड़ी पगड़ी, जरी के कुर्ते में सजे बाबा गुमानदेव हनुमान
हनुमान अष्टमी पर सुबह मंगल आरती, दोपहर में हवन कर नव दिवसीय आयोजन की पूर्णाहुति होगी, शाम को होगी महाआरती
उज्जैन। बाबा गुमानदेव हनुमान गढ़ी पर 23 दिसंबर को श्री हनुमान अष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। सोमवार प्रातः 9.30 बजे मंगल आरती होगी, दोपहर में हवन कर नव दिवसीय आयोजन की पूर्णाहुति होगी।
गादीपति पं चंदन श्यामनारायण व्यास ने बताया कि पीपलीनाका रोड़ स्थित अति प्राचीन विश्व के एक मात्र बाबा गुमानदेव हनुमान गढ़ी अष्ट चिरंजीवी मंदिर पर नव दिवसीय श्री हनुमान अष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा है। नव दिन तक नित्य नए उत्सवों के साथ बाबा गुमानदेव हनुमान जी की सेवा की गई जिसमें नित्य पंचामृत स्नान, सहस्त्र धारा महा मस्तकाभिषेक, तुलसी अर्चन, बिल्वार्चन, द्राक्षार्चन के साथ नित्य कीर्तन अखंड रामायण पाठ हवन किया गया। महोत्सव के अंतर्गत सम्पूर्ण मन्दिर को आकर्षक विद्युत सज्जा एवं प्राकृतिक पुष्पों से सजाया गया। श्री हनुमान अष्टमी महोत्सव में बाबा गुमानदेव हनुमान जी महाराज का आकर्षक श्रृंगार किया गया। रजवाड़ी पगड़ी के साथ जरी का कुर्ता धारण कराया गया। रात्रि 8.30 बजे महाआरती की जाएगी।