Uncategorizedराजनीति

रक्षा मंत्री, थल सेना अध्यक्ष ने विश्वशांति हेतु किया श्री महाकालेश्वर भगवान का पूजन

सेना से सतर्क रहने और आंतरिक तथा बाहरी खतरों पर पैनी नजर रखने का आग्रह

उज्जैन। भारत के केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह एवं थल सेना अध्यक्ष श्री उपेंद्र द्विवेदी ने विश्वशांति हेतु श्री महाकालेश्वर भगवान जी के दर्शन -पूजन किये।पूजन मुख्य पुजारी श्री घनश्याम शर्मा द्वारा सम्पन्न करवाया गया । इस दौरान श्री संजय पुजारी , श्री दिलीप पुजारी, श्री प्रमोद पुजारी आदि उपस्तिथ थे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इंदौर में महू छावनी के दो दिवसीय दौरे पर आए थे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में भारतीय सेना के जवानों को संबोधित करते हुए सेना से सतर्क रहने और आंतरिक तथा बाहरी खतरों पर पैनी नजर रखने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मोर्चे पर भारत बहुत भाग्यशाली देश नहीं है.

रक्षा मंत्री ने कहा, “सुरक्षा परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए भारत बहुत भाग्यशाली देश नहीं है, क्योंकि हमारी उत्तरी और पश्चिमी सीमाएं लगातार चुनौतियों का सामना कर रही हैं.”

रक्षा मंत्री ने भारत को 2047 तक एक विकसित और आत्मनिर्भर देश बनाने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला और कहा कि सेना की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, “देश के रक्षा मंत्री के रूप में मैं आपको बताना चाहूंगा कि हमें हमेशा सतर्क रहना चाहिए. इस समय को, जिसे अक्सर शांति का समय कहा जाता है, जब मैं यहां आया और जिस अनुशासन और समर्पण के साथ आप प्रशिक्षण ले रहे हैं, उसे देखकर मैं बहुत प्रभावित हुआ.

उन्होंने सैन्यकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, “हमें आंतरिक मोर्चे पर भी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. इस पृष्ठभूमि में हम बेफिक्र होकर चुपचाप नहीं बैठ सकते. हमारे दुश्मन, चाहे आंतरिक हों या बाहरी, हमेशा सक्रिय रहते हैं. इन परिस्थितियों में हमें उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए और उनके खिलाफ समय पर उचित और प्रभावी कदम उठाने चाहिए.”

महू छावनी में आर्मी वॉर कॉलेज (AWC), मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और इन्फैंट्री स्कूल, तथा इन्फैंट्री म्यूजियम और आर्मी मार्कस्मैनशिप यूनिट जैसे प्रमुख सेना प्रशिक्षण संस्थान स्थित हैं.

Related Articles

Back to top button