धर्म-अध्यात्म

‘रक्तांचल 2’ की निर्माता चांदनी सोनी, लव यू जिंदगी की पवित्रा ने किए महाकाल दर्शन

पवित्रा तिमनासा नाम की एक दुष्ट रानी की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं

उज्जैन। निर्मात्री चांदनी सोनी व अभिनेत्री पवित्रा पूनिया 15 दिसंबर की सुबह श्री महाकालेश्वर भगवान की भस्मार्ती में सम्मिलित हुए।

दर्शन के बाद पवित्रा ने कहा बहुत समय से बाबा महाकाल के दर्शनों की तमन्ना थी। बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने आऊ आज पहली बार बाबा महाकाल के दर्शन किए। बहुत अच्छा लगा। वहीं चांदनी ने कहा में महाकाल आकर हमेशा से बहुत अच्छा लगता है। बहुत सालों से में महाकाल आ रही हूँ।

चांदनी सोनी रक्तांचल 2 की निर्मात्री है, इसके साथ ही उन्होंने वेबसीरीज तंदूर का भी सह निर्माण किया है। वहीं नेहा सिंह, जिन्हें उनके मंच नाम पवित्रा पुनिया (जन्म 22 अप्रैल 1986) से जाना जाता है, एक भारतीय अभिनेत्री हैं। वह स्टार प्लस के लव यू जिंदगी में गीत ढिल्लों और सोनी सब की सिटकॉम फंतासी श्रृंखला बालवीर रिटर्न्स में तिमनासा नाम की एक दुष्ट रानी की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने 2009 में रियलिटी शो एमटीवी स्प्लिट्सविला और 2020 में बिग बॉस 14 में भाग लिया था।

Related Articles

Back to top button