प्रशासनिक

योग प्रशिक्षकों एवं योग सहायकों को संविदा कर्मचारी के रूप में शामिल किया जाए

आयुष योग प्रशिक्षक एवं योग सहायक संघ मध्यप्रदेश ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

उज्जैन। आयुष योग प्रशिक्षक एवं योग सहायक संघ मध्यप्रदेश ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम पत्र लिखकर निवेदन किया है कि मध्यप्रदेश में भी छत्तीसगढ़ राज्य की भांति योग प्रशिक्षकों एवं योग सहायकों को संविदा कर्मचारी के रूप में शामिल किया जाए, जिससे प्रदेश भर के योग प्रशिक्षकों एवं योग सहायकों को आउटसोर्स ठेका प्रथा से छुटकारा मिल सके आपके इस उपकार से प्रदेश के योग प्रशिक्षकों एवं योग सहायकों को आयुष विभाग के कर्मचारी होने का सम्मान मिल सकेगा।
योग प्रशिक्षकों एवं योग सहायकों ने संविदा नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के उज्जैन स्थित कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा। संगठन अध्यक्ष बी एल धारीवाल (प्रजापति) ने बताया कि राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के अंतर्गत आयुष औषधालयों को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर तथा आयुष चिकित्सालयों को योग वैलनेस सेंटर के रूप में विकसित करने की योजना के तहत योग प्रशिक्षकों एवं योग सहायकों की देश-भर  में नियुक्ति की गई है। इस योजना को लागू करते हुए मध्यप्रदेश में भी योग प्रशिक्षक एवं योग सहायकों की नियुक्ति की गई परंतु मध्यप्रदेश में इस नियुक्ति को आउटसोर्स, ठेका व्यवस्था से नियुक्त किया गया। जबकि इसी राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ राज्य में योग प्रशिक्षकों एवं योग सहायकों की संविदा कर्मचारी के रूप में सीधी भर्ती की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत ने योग के क्षेत्र में विश्वगुरु बनने का ऐतिहासिक सम्मान प्राप्त किया है, परंतु मध्यप्रदेश में योग के माध्यम से जन-जन के स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने वाले हम योग प्रशिक्षकों एवं योग सहायकों को आउटसोर्स ठेका प्रथा के माध्यम से नियुक्त करके अनेकों यातनाएं भुगतने के लिए छोड़ दिया गया है, वहीं पड़ोस राज्य छत्तीसगढ़ में इस योजना में नियुक्त  योग प्रशिक्षकों एवं योग सहायकों को सीधी भर्ती से संविदा कर्मचारी का दर्जा देकर उन्हें सम्मानित करते हुए आयुष विभाग के कर्मचारी, बनाकर उनके भविष्य को सुरक्षित करने का काम किया गया है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव मनोज चौहान, गजराज सिंह कुंभकार, श्याम वर्मा, गोविंद सोनगरा, जितेंद्र परमार, पंकज सिंह देवड़ा, सत्यनारायण प्रजापति, संजय चौधरी, कुलदीप सिंह राठौड़ सहित जिले के योग प्रशिक्षक व योग सहायक उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी कुलदीप सिंह राठौड़ करोहन द्वारा दी गई।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times