युवा मंच सत्संग समिति की वार्षिक साधारण सभा 29 दिसंबर को
वर्ष 2024 का आय, व्यय एवं आगामी वर्ष के अनुमानित बजट, आंखों की जांच शिविर के साथ ही अन्य सुझाव लिये जाएंगे
उज्जैन। युवा मंच सत्संग समिति की वार्षिक साधारण सभा 29 दिसंबर रविवार को हीरा मिल परिसर जीरो पॉइंट ब्रिज के पास हिरदेश्वर महादेव मंदिर में दोपहर 2ः30 बजे से प्रारंभ होगी।
समाजसेवी अजीत मंगलम ने बताया कि साधारण सभा में वर्ष 2024 का आय, व्यय एवं आगामी वर्ष के अनुमानित बजट, उज्जैन नगर की बस्तियों में मोतियाबिंद ऑपरेशन, आंखों की जांच शिविर आयोजित करना, स्वास्थ्य शिविर आयोजित करना, निराश्रित 100 बुजुर्गों को प्रतिमाह 10-10 किलो गेहूं के साथ वस्त्र, कंबल वितरण के साथ वार्षिक सभा में सदस्यगण एवं पदाधिकारी की आगामी वर्ष की सदस्यता, नए सदस्य सदस्यता ले सकते हैं के साथ ही अन्य सुझाव अध्यक्ष की अनुमति से लिये जाएंगे। पीड़ित मानव की सेवा के उद्देश्य से काम करने वाले मंच के संस्थापक गोपाल बागरवाल, मंच अध्यक्ष मनोहर परमार, उपाध्यक्ष महेश सोनोने, उमेश शर्मा, सचिव विजय तिवारी, सहसचिव पारस कुमार जैन, कोषाध्यक्ष पंडित संतोष शर्मा, कार्यालय प्रभारी अशोक कपूर, पंडरीनाथ जैन, युवा महिला सत्संग समिति उज्जैन की संयोजक गीता रामी, अध्यक्ष पिंकी यादव, उपाध्यक्ष सपना सांखला, सचिव लक्ष्मी लश्करी, सह सचिव डॉ. हेमलता बिलावल ने सभी सदस्यगण, मंच के पदाधिकारी, दानदाताओं से साधारण सभा में समय पर पधारने का अनुरोध किया है।