युवा उद्यमी गिरीश जायसवाल बने म.प्र.वि. राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य
15 सदस्यों को म.प्र. विद्युत नियामक आयोग का सलाहकार सदस्य नियुक्त किया

उज्जैन। मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने 2022 में गठित सलाहकार बोर्ड को भंग करते हुए आगामी 3 वर्षों हेतु नवीन बोर्ड का गठन विगत 21 फरवरी को राजपत्र के प्रकाशन में कर दिया जिसमे सम्पूर्ण मध्यप्रदेश से लगभग 12 सदस्य एवं पुणे, नोएडा, गुरुग्राम से एक-एक सदस्य के साथ कुल 15 सदस्यों को म.प्र. विद्युत नियामक आयोग का सलाहकार सदस्य नियुक्त किया है, जिसमे उज्जैन के उद्यमी गिरीश जायसवाल को भी सम्मिलित किया गया है।
उक्त नियुक्ति पर रमेश साबू, चरणजीत सिंह कालरा, उल्हास वैद्य, ईश्वर पटेल, नेमीचंद जैन, आनंद बांगड़, अतुल जैन, अतीत अग्रवाल, राजेश गर्ग, बृजेश शिवहरे, अखिलेश नागर, गौरव चोहान, सुनील पीठवे, दिलीप रोहरा, शब्बीर भाई नालवाला, जितेंद्र भाटी, शैलेन्द्र राठी, दिनेश भायल, दिनेश जैन, मुर्तजा बाड़वाहवाला, दिनेश लड्डा, योगेन्द्र पाटिल, अजय जैन, सुयश सुराणा, भरत चंदन आदि उद्यमियों ने हर्ष जताया है।