‘युवान’ में माधव साईंस कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपनी दिखाई प्रतिभा
स्किट (लघु-नाटिका) प्रतियोगिता में द्वितीय, माइक (मूक अभिनय) प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया

उज्जैन। मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय युवा उत्सव ‘युवान’ में माधव साईंस कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय युवा उत्सव ‘युवान’ इंदौर में स्किट (लघु-नाटिका) प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। इसमें प्रदीप जूनवाल, दीपककुमार दुबे, तनवीर अहमद नागौरी, वर्षा ठाकुर, नैना बेलिया प्रतिभागी थे। माइक (मूक अभिनय) प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसमें प्रदीप जूनवाल, दीपककुमार दुबे, तनवीर अहमद नागौरी, वर्षा ठाकुर, नेहा सिसौदिया ने अभिनय किया। यह टीम राष्ट्रीय स्तर पर नोएडा में प्रतिभागिता करेगी। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरिश व्यास, डॉ. अजय सक्सेना युवा उत्सव प्रभारी, डॉ. जीवनसिंह सोलंकी, टीम मैनेजर एवं महाविद्यालय परिवार ने हर्ष जताया।