युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत थे, नेता जी-मुकेश भाटी
शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व में नेताजी की प्रतीमा पर माल्यार्पण

उज्जैन। नेता जी अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा नेता जी का नाम रहेगा, जैसे नारों के साथ नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जन्म जंयती शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व में स्थानीय चरक भवन चौराहा और फव्वारा चौक स्थित नेताजी की प्रतीमा पर माल्यार्पण कर मनाई गई।
शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी ने माल्यार्पण करते हुए कहा कि नेता जी जैसा व्यक्तित्व सदियों मे जन्म लेता है, वे युवाओं के लिए सदैव प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे। इस अवसर पर शहर कांग्रेस संगठन मंत्री अजय राठौर, सुनील कछवाय, देव व्रत यादव, दारा सिंह राणा, राजेंद्र राठौर, पार्षद सपना सांखला, ब्लॉक अध्यक्ष अभीषेक शर्मा, वीरेंद्र गोसर, पंडीत अभीषेक शर्मा, मुजीब सुपारी, चंदू यादव, ओम प्रकाश रामी, अजय मेहता, लक्ष्मी नारायण उपाध्याय, वरुण शर्मा, दिपेश जैन, बबलू खींची, आलम लाला, कृष्णा यादव, सोनिया ठाकुर, शहनवाज खान, दनेश राठी, कुलदीप जाट आदि ने माल्यार्पण किया।