खेल-खिलाडी

यावर अली ने जीता चैम्पियन ऑफ चैम्पियन का खिताब

प्रतियोगिता में उज्जैन जिले के 115 खिलाड़ियों ने सहभागिता कर जोर आजमाईश की

उज्जैन। 4 जनवरी को जिला स्तरीय पुरूष राईट हैंड पंजा कुश्ती का आयोजन किया गया। जिसमें यावर अली ने अपने को श्रेष्ठ साबित करते हुए चैम्पियन ऑफ चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया।
उज्जैन जिला पंजा कुश्ती संघ के अध्यक्ष गोपाल यादव व सचिव प्रतीक सिंह तोमर ने बताया कि जय भोले जिम के संचालक राहुल प्रजापति व उज्जैन जिला पंजा कुश्ती संघ के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में उज्जैन जिले के 115 खिलाड़ियों ने सहभागिता कर जोर आजमाईश की।
उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन जवाहरलाल प्रजापत, अम्बाराम प्रजापत, शांतीलाल प्रजापत, मुकेश प्रजापत, नंदकिशोर प्रजापत जिला उपाध्यक्ष भाजपा, द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण अनिल पटेल, अनिल खटीक, लखन पोरवाल, आकाश यादव, अजय आंजना, जितेंद्रसिंह कुशवाह द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों में 55 किलोग्राम में मोहितसिंह भदौरिया प्रथम, द्वितीय शिवम आंजना, तृतीय साहिल, 60 किलो में प्रथम कुशालसिंह, द्वितीय नवीन राठौर, तृतीय गौतम मीणा, 65 किलो में प्रथम विकास राठौर, द्वितीय शुभम सोलंकी, तृतीय रविशकुमार, 70 किलो में प्रथम युवराज पंचोली, द्वितीय प्रियांशु गोयल, तृतीय नितिष, 75 किलो में प्रथम प्रभात बिसेन, द्वितीय अमित गंधर्व, 80 किलो में प्रथम अदनान अंसारी, द्वितीय शिवम मंडोरिया, तृतीय कृष्णकांत, 85 किलो में प्रथम गौरव डोडिया, द्वितीय राजेश कुंडला, 100 किलो प्रथम हिमांशु राणा, 100 किलो प्लस में प्रथम यावर अली रहे। प्रतियोगिता के अंत में आभार शुभम प्रजापत ने माना।

Related Articles

Back to top button