प्रशासनिक

म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ ने किया विधायक जितेंद्र उदयसिंह पंड्या एवं संगठन मंत्री मनोहर गिरि का सम्मान

कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को सदन के पटल पर रखा

उज्जैन। म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ द्वारा विधायक जितेंद्र उदयसिंह पंड्या एवं म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ संगठन मंत्री मनोहर गिरि का भव्य एवं गौरवपूर्ण स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ के जिलासहसचिव मो. रफीक मंसूरी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री दर्जा रमेशचंद्र शर्मा ने की। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को सदन के पटल पर रखा जिसमें मो. रफीक मंसूरी, अशोक शर्मा, धमेन्द्र पंड्या, पंकज पाठक, गंगाराम अहिरवार, अंकुश गुप्ता, निर्मला गोस्वामी, आत्माराम सरवटे, राजेश चौहान, तोलाराम वाघेला द्वारा रखा गया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन के साथ हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक श्री पंड्या, न.पा. अध्यक्ष अभय टोंग्या, रमेशचंद्र शर्मा, मनोहर गिरि, दीपक पुरोहित, अनोखीलाल शर्मा, ओमप्रकाश यादव, मांगीलाल पाटीदार द्वारा किया गया। स्वागत सत्र में मंचासीन अतिथियों का पुष्पमाला द्वारा स्वागत राज्य कर्मचारी संघ शाखा के देवीदास मूलचंदानी, उदय अग्निहोत्री, मुकेश परमार, अंकुश गुप्ता, मनीष रेशमिया द्वारा किया गया। अभिनंदन पत्र का वाचन प्रेमकुमार खींची एवं बलराम पंड्या द्वारा किया गया। अतिथि परिचय प्रेमप्रकाश पंड्या, स्वागत भाषण घनश्याम पाठक एवं संघ की गतिविधियों का प्रस्तुतिकरण अखिलेश पाठक द्वारा किया गया। सम्मान के प्रतिउत्तर में विधायक श्री पंड्या द्वारा कर्मचारियों की विभिन्न ज्वलंत मांगों का शासन के समक्ष रखकर निराकरण का वादा किया। अपने उद्बोधन में श्री पंड्या ने कहा कि भारत माता की जय बोलने के लिए ही हमने भारत भूमि पर जन्म लिया है। आज जो राजनेताओं को जुझारू एवं कर्मठ होने की जो उपाधि मिलती है वह कर्मचारियों के कार्यों से ही मिलती है। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री ने अपने स्वागत सम्मान हेतु कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित कर उनके साथ हरसमय खड़ा रहने की बातें दोहराई। अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री
शर्मा ने कहा कि मैं समय-समय पर शासन-प्रशासन के बीच सेतु का कार्य कर समस्या के निराकरण हेतु संघर्षशील रहूंगा। आपने कर्मचारियों के हित के लिए विधायकजी से समस्याओं के निराकरण हेतु निवेदन किया। इस अवसर पर वर्ष 2025 का वार्षिक कैलेंडर का विमोचन मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी संघ से निर्मला गोस्वामी, हवाकुँवर भारतीय मजदूर संघ से धीरज शर्मा, मुकेश त्रिवेदी, शिक्षक संघ से संजेश गोसर, शिक्षक महासंघ से प्रदीप पाटीदार, गोवर्धनलाल कुंडलेवती, आशा कार्यकर्ता से पवित्रा बैरागी, सुनिता चौहान, नरसिंग ऑफिसर नेहा डोंगरे, अनुपा वर्मा, आउटफोर्स संघ से पंकज राठौर, विजय कटारिया, तुलावटी एसोसिएशन से रवि चंदेल, नेहरुसिंह चौहान, विद्युत मंडल से प्रदीप अजमेरा, रघु भंडारे, लिपिक वर्ग से रविराज यादव, पंचायत सचिव देवेंद्र गुरदिया, तेजसिंह राठौर, जल यंत्रालय से योगेश भारती, तेजराम परमार आदि संगठन के सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कन्हैयालाल वर्फा ने किया व आभार दिनेशकुमार पंचोली ने किया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times