समाज संसार

म्यूजिक पर सांप सीढ़ी की तर्ज पर खेले कई खेल

‘म्यूजिक मेनिया’ के रूप में हुई दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सम्यक उज्जैन की छठी साधारण सभा

उज्जैन। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सम्यक उज्जैन की छठी साधारण सभा ‘म्यूजिक मेनिया’ के रूप में आयोजित की गई। म्यूजिक पर सांप सीढ़ी की तर्ज पर कई खेल खेले गए साथ ही विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किये गये।
सुरभि गार्डन में आयोजित साधारण सभा में ग्रुप परिवार के कई सदस्यों के बीच म्यूजिक पर आधारित कई गेम्स कराए गए तथा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। िंदजेंल फर्नीचर्स, उज्जैन रितेश रीमा पतंगिया की ओर से पुरस्कार वितरित किये गये। सभा में सांप सीढ़ी की तर्ज पर आधारित गेम्स कराए गए। सम्यक परिवार के निलेश वंदना सेठी, हितेश ख़ुशबू बडजात्या, मधु कोठारी, परेश कोठारी एवं मोहित निधि बोहरा द्वारा कार्यक्रम को शानदार तरीके से संजोया गया। सम्यक ग्रुप के अध्यक्ष संदीप सीमा पतंगिया ने बताया कि कार्यक्रम में सभी पूर्व अध्यक्ष ललित भावना बडजात्या, अश्विन रुचि कासलीवाल, मनीष अलका बोहरा, दिग्वेश मयूरी पाटनी, अनिल ज्योति बुखारिया, दिलीप विनायका, प्रियंका विनायका एवं रत्नेश स्वाति जैन, चेतन प्रीति राणा सहित ग्रुप परिवार के कई सदस्यों की उपस्थिति दर्ज हुई। आभार ग्रुप सचिव प्रियंका प्रमित मोदी ने माना।

Related Articles

Back to top button