पाठशाला
मोबाईल का उपयोग सावधानी पूर्वक करें ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो
साईबर क्राईम व सेल्फ डिफेन्स विषय पर हुई कार्यशाला

उज्जैन। श्री राज राजेन्द्र जयंतसेन सूरि शिक्षा महाविद्यालय में साईबर क्राईम व सेल्फ डिफेन्स विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला की अध्यक्षता गुणमाला नाहर ने की। मुख्य अतिथि पूजा चित्तौड़ा ने सेल्फ डिफेन्स पर अपने विचार रखे एवं हेमचन्द्र नाईक ने साईबर क्राईम पर अपने विचार रखते हुए कहा कि मोबाईल का उपयोग काफी सावधानी पूर्वक करना चाहिए जिससे कि कोई भी अप्रिय घटना घटित ना हो सके। इसी के साथ श्री अखिल भारतीय जैन समाजोत्थान ट्रस्ट, उज्जैन व अन्य जैन सामाजिक संगठनों द्वारा संस्था प्राचार्य डॉ. विद्या जोशी का सम्मान किया गया। विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यशाला में श्री अखिल भारतीय जैन समाजोत्थान ट्रस्ट के वरि. उपाध्यक्ष अभयकुमार सेठिया, प्रबंध समिति सदस्य अनिल जैन, रमणलाल जैन, संस्था प्राचार्य डॉ. विद्या जोशी, प्राध्यापक सोनाली नाडकर्णी, मंजू जैन, ज्योति पाठक, अनिता सिरोठिया, रागिणी भागवत, शेखर पाठक, राजेश पण्ड्या, अविनाश ललावत एवं महाविद्यालय समस्त स्टॉफ एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। आभार रूचिता साकोरिकर ने माना। यह जानकारी राहुल बारोड़ द्वारा दी गई।