समाज संसार

“मोबाइल के साथ आँखों का ख्याल“ थीम पर 5 जनवरी को होगा योग शिविर

स्ट्रेचिंग- व्यायाम उसके बाद योगासन फिर प्राणायाम एवं ध्यान का प्रशिक्षण लेंगे

उज्जैन। बदलते एआई के दौर मे अब मोबाइल, टीवी, कम्पयूटर से दूरी मुश्किल है, तो ऐसे में कैसे अपनी आँखों कि क्षमता को बढ़ाया जाए जिससे इलेक्ट्रॉनिक किरणों के बावजूद आंखे लंबे समय साथ दे, इस विषय पर 5 जनवरी रविवार को खंडेलवाल भवन में आंखों के लिए योग शिविर का आयोजन किया जाएगा।
समाज की प्रत्येक उप संस्था वैश्य पंचायत का महत्वपूर्ण अंग है। 5 जनवरी को प्रातः 7ः30 से 8ः30 बजे तक आयोजित होने वाले योग शिविर में इस बार खण्डेलवाल प्रगति मण्डल की विशेष उपस्थिति रेखांकित रहेगी। योग गुरु पंकज शर्मा के निर्देशन में सर्वप्रथम स्ट्रेचिंग- व्यायाम उसके बाद योगासन फिर प्राणायाम एवं ध्यान का प्रशिक्षण प्राप्त होने के पश्चात सभी साथ में हेल्दी फूड स्प्राउट्स अल्पाहार का आनंद लेंगे। खण्डेलवाल वैश्य पंचायत एवं खण्डेलवाल प्रगति मंडल ने सभी से योग शिविर का लाभ लेने की अपील की है।
दरअसल अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जाने वाले आयोजन की प्रत्येक वर्ष की एक वैश्विक थीम निर्धारित होती है, जिसके अनुरूप वर्ष भर उत्सव होता है। वर्ष 2024-25 योग दिवस की थीम है “योग स्वयं एवं समाज के लिए“ इस वैश्विक थीम के अंतर्गत खण्डेलवाल वैश्य पंचायत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से वर्ष भर चलने वाले योग शिविर की शुरुआत कि, जो प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को आयोजित किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button