उज्जैन। ’रसायन एवं जैव रसायन अध्ययन शाला में स्वयं एनपीटीईएल पोर्टल पर पंजीयन हेतु छात्र-छात्राओं के साथ वार्तालाप का आयोजन’ किया गया।
विक्रम विश्वविद्यालय की रसायन एवं जैव रसायन अध्ययनशाला में स्वयं एनपीटीईएल स्वयं एनपीटीईएल पोर्टल पर अल्प अवधि पाठ्यक्रम (एमओओसी) पर पंजीयन करवाने हेतु रसायन एवं जैव रसायन अध्ययनशाला के पूर्व छात्र एवं वर्तमान में लक्ष्मी नारायण कॉलेज आफ टेक्नोलॉजी एवं विज्ञान भोपाल के विषय विशेषज्ञ डॉ. अमितबोध उपाध्याय द्वारा विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
डॉ उपाध्याय ने स्वयं 52 पाठ्यक्रमों में स्वयं पोर्टल पर पंजीयन कर विभिन्न पाठ्यक्रमों का लाभ लिया है। डॉ अमितबोध उपाध्याय ने पीएचडी की उपाधि रसायन एवं जैव रसायन अध्ययनशाला से ही प्राप्त की है। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज विभाग अध्यक्ष डॉ उमा शर्मा ने भी विभाग के छात्र-छात्राओं एवं शोध छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया। तत्पश्चात आर डी गार्डी चिकित्सा महाविद्यालय के छात्रों द्वारा विभाग के विद्यार्थियों को प्रकृति परीक्षण का मार्गदर्शन देते हुए प्रकृति ऐप पर पंजीयन कर उनकी प्रकृति वात, पित्त, कफ के अनुसार भोजन और योगाभ्यास के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
वीर बाल दिवस आयोजन
पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान में संस्कृति मंत्रालय के निर्देशानुसार बलिदान सप्ताह के समापन दिवस पर वीर बाल दिवस आयोजन कुलगुरू प्रो अर्पण भारद्वाज के बलिदान दिवस संस्मरण संदेश से एवं एसबीआई समूह से.नि. अधिकारी, सिख समाज उज्जैन के एस एस नारंग एवं छ. शि. म. विवि नवी मुंबई से पधारे प्रो इंगोले के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। निदेशक प्रो मेहता ने सभी विद्यार्थियों शोधार्थियों को अभिप्रेरित किया। इस अवसर पर श्री नारंग द्वारा अपराजित योद्धा शोधार्थी अभय जायसवाल का सम्मान करते हुए इस अवसर पर आयोजन हेतु संस्थान वि वि परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।