मेवाड़ा भांबी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 3 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
अयोध्या में भगवान श्री राम राम मंदिर की पहली वर्षगांठ के अवसर पर मेवाड़ा जन कल्याण समिति द्वारा निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन उज्जैन में आयोजित किया

उज्जैन। अयोध्या में भगवान श्री राम राम मंदिर की पहली वर्षगांठ के अवसर पर मेवाड़ा जन कल्याण समिति द्वारा निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन उज्जैन में आयोजित किया गया। अध्यक्ष मोहन मेवाड़ा के नेतृत्व में आयोजित मेवाड़ा भांबी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 3 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
22 जनवरी बुधवार को विष्णु वाटिका, पिपलीनाका, बड़नगर रोड पर स्वर्गीय हुकुमचंद मेवाड़ा, घीसी बाई मेवाड़ा, मदन मेवाड़ा, संगीता मेवाड़ा के आशीर्वाद से आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में अध्यक्ष मोहन मेवाड़ा परिवार की ओर से सम्पूर्ण भोजन व्यवस्था की गई। वहीं राजू बाई मेवाडा, शालीनी मेवाड़ा, शीतल मेवाड़ा की ओर से सभी दुल्हन को लहंगा, सन्नी मेवाड़ा की ओर से सभी दुल्हे को जोधपुरी सूट, सन्नी मेवाडा, दर्पण मेवाडा, मोहन मेवाड़ा परिवार की ओर से बेण्ड बाजे बग्गी की व्यवस्था की गई। संरक्षक देवनारायण जयपाल की ओर से कन्या दान हेतु सभी जोड़ों को हंडा बटलोई, अध्यक्ष सुनील कड़ेला स्व. रामप्रसाद जी कड़ेला की ओर से एक बड़ा स्टील का लोट, गिलास, पन्नालाल छापोला, हातोद वाले सह सचिव जयप्रकाश प्रर्मिला लकड़ी की दिवान पेटी प्रति जोड़े, रमेश किरणबाई मिर्जापुर वाले हातोद की ओर से पीतल की बड़ी थाली प्रति जोड़े को, उपाध्यक्ष बद्रीलाल हेरा की ओर से एक डीनर सेट प्रति जोड़े को, उज्जैन नवयुवक मण्डल की ओर से प्रति जोड़े को गोदरेज की अलमारी, जयभाई बाम्बे वाले रानी साड़ी, हेमचन्दर, विनोद चौहान परिवार की ओर से प्रति जोड़े को 5 बर्तन और टेबल फेन, योगेश उपाध्याय महिदपुर वाले के ओर से प्रति जोड़े को जुते-चप्पल दिये गये, राजेश कुमार जयपुर वाले की ओर से 5 पीतल के बर्तन प्रति जोड़े को, मानसिंग बगेड़िया की ओर से प्रति जोड़े को एक घड़ी, रतनलाल जावल की ओर से प्रति जोड़े को एक स्टील का डब्बा दी गई, सुरेन्द्र-कमल पंवार की ओर से प्रति जोड़े को 2 जोड़ बिछिया चांदी, ललित बगेडिया पुलिस वाले की ओर से प्रति जोड़े को एक स्टील का पानी की टंकी दी गई, प्रकाश जी कुरवाड़िया की ओर से प्रति जोड़े को कपड़े करने की प्रेस दी गई। जय चौबे साक्षी गोपाल महाकाल मंदिर वालों के ओर से प्रति जोड़े को गादी, रजाई, तकिया दिये गई। धर्मेन्द्र पण्डया पत्रकार की ओर से प्रति जोड़े को चांदी का मंगल सूत्र दिया गया। दशरथ छोटू जोधावत की ओर से प्रति जोड़े को एक बाटी का ओवन, राधेश्याम नागोरिया शंकरपुर वाले के ओर से प्रति जोड़े को एक मिक्सर दिया। शिव खारी जी के ओर से प्रति जोडे को छत का पंखा दिया गया। करण सिंह जी मांगीलाल जी तवर की ओर से पराखिलचीपुर वाले की ओर से ईडली का ओवन दिया। मानसिंग उर्फ बबलु की ओर से पांच लीटर वाला प्रेशर कूकर प्रति जोड़े का, प्रवीण मेघवाल ऋषि नगर वालों की ओर से प्रति जोड़े को इलेक्ट्रानिक छाछ करने की मशीन दी गई। नरेन्द्र उज्जैनिया सुन्दर काण्ड वाले की ओर से बड़ा स्टील का मटका प्रति जोडे का दिया गया। संदीप पालड़ा पत्रकार की ओर से प्रति जोड़े को एक-एक बेडशीट दी गई। कनधडेश्वर तीर्थ यात्रा कम्पनी भेरूगढ़ उज्जैन दीपक जी नामदेव की तरफ से चरी का सेट प्रति जोडे को, लालू गुरु जामफल वाले सिद्धनाथ की ओर से कन्या वान हेतु 1100/- रु. की राशि प्रदान की गई। शंकरलाल खंडेला गांव मानन खेडा जिला रतलाम कन्या दान हेतु 1100/- रु. की राशि प्रदान की गई। शक्ति दूत संगठन की ओर से प्रति जोड़े को चांदी की पायल, स्व. श्री नरेन्द्र जी सिलरा की स्मृति में सोहन बाई लक्ष्मणपुरा की तरफ से चाय के मगों का सेट, संजय अग्रवाल श्रीराम रेस्टोरेन्ट 6 गिलास का सेट प्रति जोड़े को, शुभम अरोडा की ओर से हवन सामग्री एवं वर माला प्रति जोड़े को भेंट की गई। नरेन्द्र उज्जैनिया द्वारा भजन संध्या में भजनों की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक समिति के देवनारायण जयपाल, रघुनाथ सिंह कटारिया, विजयसिंह बल, अशोक परिहार, रतनलाल जाव, रूपसिंह कुरवाड़िया, रमेशचन्द्र चौहान, फूलसिंह पंवार, बाबूलाल हेरा, ओमप्रकामा जोधावत, वरिष्ठ चन्दर सिंह बरबड, मनोहर राजोरिया, जितेन्द्र सिंह कुरवाड़िया, अध्यक्ष अनिल बगेड़िया, कप्तान बगेड़िया हाटपिपल्या वाले, माणकलाल कुरवारा (अध्यक्ष रतलाम), सुरेश परासिया (उपाध्यक्ष), मोहनलाल वर्मा (कोषाध्यक्ष), दिनेश परिहार (सचिव), मधु पटेल (संरक्षक), हरिराम परासिया, राधेश्याम परासिया, जगदीश हरासिया, प्रकाश परासिया (नवयुवक मंडल अध्यक्ष), ललित बगेडिया, सतीश मेघवाल, राधेश्याम नागोरिया, लखनसिंह गलोन्डिया, माखन सिंह (खिलचीपुर अध्यक्ष), जितेन्द्र परमार (पत्रकार), उपाध्यक्ष हरिसिंह परिहार, बद्रीलाल हेरा, सचिव इन्दर सिंह राठौर, कोषाध्यक्ष रामप्रसाद गोयल, सहसचिव जयप्रकाश छापेला, मोहनलाल खंडेला, कमल पंवार, दशरथ जोधावत, प्रकाश कुरवाड़िया, प्रवीण मेघवाल, मानसिंह झन्डेल (बबलू), कार्यकारिणी सदस्य पवन बल, नरेन्द्र पाटवाल, महेश फूलपखर, सुनील गोयल, त्रिलोक (लालू) बिकुन्दीया, पवन कुरवाड़िया, संरक्षक वरिष्ठ मोहनलाल (सरपंच सीखेडी), अशोक कटारिया (मन्दसौर अध्यक्ष समित), भागीरथ मांगेरिया (संयोजक संरक्षक समिति), नारायण बरबड़ (संरक्षक समिति), राजामल बटानिया (संरक्षक समिति), अध्यक्ष दिनेश चुडावत, कमल मादावत, मुकेश कटारिया, पंकज सिंघवानि (सचिव समिति), संतोष राजोरिया, मुकेश डिवाल, सतीश कुरवाड़िया, पवन थानवाल, मानसिंह बगेडिया, हरिओम मादावत, रमेशा भुर्राटा, ईश्वर मादावत, नीमच रमेशचन्द्र मेहरा (नीमच अध्यक्ष रामदेव समिति), हातोद विनोद चौहान (हातोद अध्यक्ष), हेमचन्द्र चौहान (हातोद उपाध्यक्ष) सहित उज्जैन नवयुवक मण्डल का भरपूर सहयोग रहा।