
उज्जैन। मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विजेंद्र सिंह अजनार के जन्मदिन के अवसर पर न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला सहसचिव एम आर मंसूरी व मेडिकल ऑफिसर डॉ. शिप्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में मरीजों को फल वितरण किया गया।
वहीं बीपीएम किरण मंडलोई, हेल्थ सुपरवाइजर नारायण शर्मा, धीरज शर्मा, विजय गोलघाटे की उपस्थिति में माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर डॉ. अजनार का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर एम आर मंसूरी के साथ लैब टेक्नीशियन बबीता कतिया, रविंद्र सिंह पवार, अर्जुन सिंह पवार, नवीन विश्वकर्मा, शेखर डागर, बंटी डागर सहित सीएचसी इंगोरिया के समस्त कर्मचारीयों की ओर से पुष्प माला से स्वागत कर यशस्वी जीवन की मंगल कामनाएं की।