राजनीति

मुख्यमंत्री के नाम से अलग प्रोटोकाल ऑफिस बनाया गया, उसे बंद करें

कांग्रेस शासन में दर्शन निःशुल्क थें, महाकाल में फिर निःशुल्क दर्शन व्यवस्था हों

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन हो रही अव्यवस्थाओं, भ्रष्टाचार, श्रद्धालुओ से प्राप्त दान राशि का दुरूपयोग रोकने तथा अव्यवस्थाओं को दूर करने हेतु शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिला।
कलेक्टर से मिलने पहुंचे शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी, नेता प्रतिपक्ष रवि राय, अरूण वर्मा, अभिषेक लाला, संगठन मंत्री अजय राठौर आदि ने कलेक्टर से कहा कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में हो रहे भ्रष्टाचार को समाप्त किया जावें। श्री महाकलेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान हुई आगजनी एवं श्री महाकलेश्वर मंदिर बडे गणेश मंदिर के पास दिवार गिरने की जॉच रिपोर्ट सार्वजनिक की जावें। नित्य दर्शनार्थी एवं उज्जैनवासियों के दर्शन की व्यवस्था शीघ्र एवं निकटतम द्वार से हों, उनके साथ दुर्व्यवहार बंद हों। श्री महाकालेश्वर मंदिर में कार्यरत कर्मचारियों एवं सुरक्षाकर्मीयो की डयूटी रोटेशन से हो। श्री महाकालेश्वर मंदिर में दान से प्राप्त आय, सोना, चादी एवं अन्य प्रकार के समस्त दानों का ऑडिट करें तथा आय-व्यय को सार्वजनिक किया जावें। श्री महाकालेश्वर मंदिर गर्भगृह में बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार को प्रवेश दिया जावें, ताकि श्रद्धालुगण जल चढा सकें। श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रसाद निःशुल्क दिया जावें। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि कांग्रेस शासन में दर्शन निःशुल्क थें, वर्तमान में भी निःशुल्क दर्शन व्यवस्था हों। श्री महाकालेश्वर मंदिर में दानदाता द्वारा दिये गये दान की रसीद दी जावें। पंडित, पुजारियों को अभिषेक करने की इजाजत हों। श्री महाकालेश्वर मंदिर भोजनशाला का अत्याधुनिक प्रचार प्रसार किया जावें। श्री महाकालेश्वर मंदिर में कार पार्किंग का ई-टेण्डर हो। श्री महाकालेश्वर मंदिर में सेवा हेतु कांग्रेस सेवादल की पुरानी व्यवस्था बहाल की जावें। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में शहर कांग्रेस को प्रतिनिधि आमंत्रित किया जाना चाहिए। भारत माता मंदिर के समीप सडकों पर लगी दुकाने आवागमन में बाधक हैं इन्हे हटाया जावें। पुराना प्रोटोकाल ऑफिस पुनः चालू किया जावे नवीन प्रोटोकाल ऑफिस काफी दूर पडता हैं। मुख्यमंत्री के नाम से एक अलग प्रोटोकाल ऑफिस बनाया गया हैं उसे बंद किया जाकर सभी प्रोटोकाल ऑफिस एक जगह होना चाहिए। कलेक्टर ने कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल द्वारा दिये सभी सुझावों को ध्यान से सुनकर कई विषयों पर शीघ्र ही सुधार हेतु आश्वस्त किया।

Related Articles

Back to top button