अतिशय क्षेत्र जयसिंहपुरा दिगम्बर जैन मंदिर में हुई महावीर जयंती महोत्सव को लेकर बैठक
त्रिदिवसीय महावीर जयंती महोत्सव की रूप रेखा प्रस्तुत की

वात्सल्य भोज समिति के सभी आर्थिक सहयोगियों की महत्वपूर्ण बैठक में महोत्सव की सफलता सुनिश्चित करने पर चर्चा
उज्जैन। आगामी महावीर जयंती महोत्सव 2025 की सफलता सुनिश्चित करने हेतु अतिशय क्षेत्र जयसिंहपुरा दिगम्बर जैन मंदिर पर वात्सल्य भोज समिति के सभी आर्थिक सहयोगियों की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में सभी जिन मंदिरों के अध्यक्ष प्रकाश कासलीवाल, कमल मोदी, भरत पंड्या, धर्मेन्द्र सेठी, पी सी जैन, प्रमोद जैन दादा, अभय शाह, दिनेश जैन, अनिल जैन के साथ ही महावीर जयंती महोत्सव समिति के सभी पूर्व मुख्य संयोजक अनिल गंगवाल, पवन बोहरा, शैलेन्द्र जैसवाल, देवेंन्द्र कांसल के साथ ही इस वर्ष के मुख्य संयोजक नितीन डोशी तथा फेडरेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अश्विन कासलीवाल व कार्यक्रम के संचालक जम्बू जैन धवल के साथ ही समाज के वरिष्ठ समाजसेवी महिला पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। बैठक में 8 अप्रैल से 10 अप्रैल तक त्रिदिवसीय महावीर जयंती महोत्सव की रूप रेखा प्रस्तुत की गई। गत वर्ष का हिसाब पारित किया गया। इंदौर में होने वाले पट्टाचार्य महोत्सव हेतु उज्जैन से आने जाने वाले सभी साधु महात्माओं की सेवा का संकल्प लिया गया। उपस्थित सभी महानुभाओ के वात्सल्य भोज के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।