मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप कर्नाटक में निर्णायक के रूप में प्रेम सिंह यादव एवं शैलेंद्र व्यास आमंत्रित
16वीं मिस्टर इंडिया सीनियर बॉडीबिल्डिंग एवं मेन / वूमेन फिजिक्स बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 14 से 15 जनवरी तक बेलगाम कर्नाटक में संपन्न होगी
उज्जैन। इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन मुंबई के तत्वावधान में कर्नाटक बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा 16वीं मिस्टर इंडिया सीनियर बॉडीबिल्डिंग एवं मेन / वूमेन फिजिक्स बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का भव्य आयोजन सतीश शुगर मिल बेलगाम में किया जा रहा है।
राज्य शरीर सौष्ठव संस्था मध्य प्रदेश के अध्यक्ष पूर्व मिस्टर इंडिया जितेंद्र सिंह कुशवाह एवं महासचिव अतिन तिवारी ने बताया कि मध्य प्रदेश से राष्ट्रीय निर्णायक प्रेम सिंह यादव एवं शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके को मिस्टर इंडिया स्पर्धा मे निर्णायक पैनल में सम्मिलित कर विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश बॉडीबिल्डिंग खिलाड़ियों का दल भी सहभागिता कर रहा है। मध्य प्रदेश के दल में सुरेश नायक, फैयाज अंसारी, अजहरुद्दीन जमील, आनंद यादव, राजीव साहू, मुश्ताक मंसूरी, सुनील सोलंकी, मिर्जा जमाल, प्रमोद तिवारी, अल्ताफ खान, प्रदीप ठाकुर सभी पुरुष वर्ग एवं महिला वर्ग में वंदना ठाकुर मध्य प्रदेश दल का प्रतिनिधित्व करेंगे। उक्त स्पर्धा आगामी 14 से 15 जनवरी तक बेलगाम कर्नाटक में संपन्न होगी।