प्रशासनिक
मार्च माह में जन्मदिन वाले पेंशनरों का मनाया जन्मदिन
जन्मदिन को यादगार बनाने एवं पेंशनर्स को नीचे बैठने के कष्ट को कम करने हेतु कुर्सीया भेट की

उज्जैन। प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन उज्जैन शाखा द्वारा 9 मार्च 2025 को दोपहर 2 बजे मार्च माह में जन्म दिनांक वाले पेंशनर्स का जन्मदिन मनाया गया।
अध्यक्ष अरुण शर्मा ने बताया कि सावन भादवा बिजासन माता मन्दिर में फरवरी के जन्मदिन वाले सभी पेंशनरों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दादूराम आश्रम के संस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानदास जी महाराज, विशिष्ट अतिथि जेके सुनहरे सेवानिवृत्त न्यायाधीश, कार्यक्रम के अध्यक्ष कवि महेशचंद्र सोनी काकभुशुण्डि द्वारा माता के सम्मुख दीपक प्रज्वलित कर माता का पुजन कर आरती की गई। इस अवसर पर दादूराम आश्रम के पंडित द्वारा पुजा आरती कर सभी को स्वास्तिक वचन कर तिलक लगाकर स्वस्थ सम्पन्न जीवन का आशीर्वाद दिया गया। इस अवसर पर एन.एस. राठौर सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर एवं सभी जन्मदिन वाले पेंशनर्स द्वारा महामंडलेश्वर का सम्मान पुष्प माला, मोती माला, सम्मान पटिका, साल, श्री फल से किया गया। अतिथियों का सम्मान ओम प्रकाश वर्मा, तहसील अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर एन.एस. राठौर द्वारा प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा मासिक जन्मदिन पर नव स्वरूप में संत के कर कमलों से आशीर्वाद की प्रशंसा करते हुए। संगठन के पेंशनर्स के कार्य की जानकारी से अवगत कराया। इस अवसर पर जे.के.सुनहरे का जन्मदिन मार्च माह में होने से संत आशीर्वाद प्राप्ति की प्रशंसा कर संगठन की रचनात्मक कार्यवाही की प्रशंसा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञान दास महाराज द्वारा संगठन के कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त कर सेवा निवृत को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि इस प्रकार का आयोजन सराहनीय है। आश्रम पर आकर हवन पूजन के साथ जन्मदिन मनाये जाने हेतु आमंत्रित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष काकभुशुण्डि कवि महेशचंद्र सोनी ने महाकाल एवं विक्रमादित्य के राज्य के नवरत्नों की तुलना जन्मदिन वाले पेंशनर्स के नाम को अलंकृत किया गया जिसकी सभी ने प्रशंशा की गई। जन्मदिन को यादगार बनाने एवं पेंशनर्स को नीचे बैठने के कष्ट को कम करने हेतु कुर्सीया भेट की गई। अविनाश धारीवाल वन विभाग एस डी ओ द्वारा 5 कुर्सी, अशोक देवड़ा वन विभाग इंस्पेक्टर 4 कुर्सी, कुंज बिहारी सहगल सहायक यंत्री, बी.पी. शर्मा उच्च श्रेणी लिपिक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (संयुक्त 3 कुर्सी), शांतिलाल जायसवाल पटवारी राजस्व विभाग 1 कुर्सी भेट की गई। मार्च 2025 के जन्मदिन वाले पेंशनर्स जे.सी.सुनहरे न्यायाधीश, व्ही एस शर्मा चीम, वीरेंद्र मंडलोई कृषि विभाग, राजेंद्र कुमरे पीएचई, खंडेराव भंवर पीएचई, कुंज बिहारी सहगल पीएचई, प्रमोद त्रिवेदी पीएचई, ओमप्रकाश वर्मा चिकित्सा, अशोक देवड़ा वन विभाग, सुंदरलाल मालवीय राजस्व विभाग, कविता विनोदिया, उषा मलिक आईटीआई, बाबूलाल कुमावत चिकित्सा, आत्माराम चौहान पुलिस रहे। इस अवसर पर भारत प्रसाद दुबे, नरेश कुशवाह, राजेंद्र झरिया, शांतिलाल जायसवाल, ओमप्रकाश दुबे, प्रकाशचंद्र जायसवाल, अविनाश सिंह धारीवाल, यशवंत ट्रेलर, शक्ति सिंह बेस, डॉ जीएस बघेल, बाबूलाल कुमावत, ओम प्रकाश सिसोदिया, डीपी शर्मा, जी डी वाधवानी, विक्रम सिंह चौहान, राजाराम चौहान सहित अन्य कई पेंशनर उपस्थित रहे। संचालन अरुण कुमार शर्मा संभागीय अध्यक्ष ने किया।