मार्गो की चौड़ाई को कम करके ही सड़कों का हो चौडीकरण
शहर के मार्ग चौड़ीकरण में नागरिकों, रहवासियों की मांग पर प्रशासन और शासन करें विचार

विधायक, महापौर और सांसद मुख्यमंत्री को नागरिकों की मांग से अवगत कराएं,
उज्जैन। शहर में चारों ओर लगभग 10 मार्गो को चोड़ा करने हेतु चर्चा है और लगभग 6 मार्गों के संबंध में शासन स्तर पर स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है, नगर विकास योजना में उक्त मार्गों की चौड़ाई 50 फिट, 60 फीट, 80 फीट तक है शहर के मध्य में पुरानी आबादी पुराने शहर में अगर इतने बड़े मार्ग चोड़ें मार्ग बनाए जाएंगे तो नगर के नागरिकों का बड़ी मात्रा में उनके भवन, दुकानों, आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्र में बड़ा नुकसान होगा। कईं भवन स्वामी तो बेघर होने की संभावना भी है।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश भाटी, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम रवि राय ने शासन प्रशासन और नगर के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि शहर के नागरिकों के हितों का ध्यान रखते हुए उनके द्वारा की जा रही मांग अनुरूप मार्गो की चौड़ाई को कम करके ही सड़कों का चौडीकरण कार्य किया जाए। इस पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए। सिंहस्थ 2028 को देखते हुए मार्गों को चौड़ा किया जा रहा है जो मात्र दो माह की अवधि के लिए ही होगा। सिंहस्थ क्षेत्र नगर के बाहर है उन्ही मार्गों को चौड़ा किया जावे और साधु संतों के रहवासी केंप क्षेत्र में बनाई जाने वाली योजना में मार्गों को और अधिक चौड़ा किया जा सकता है।
मुकेश भाटी एवं रवि राय ने कहा कि शहर के नागरिक को भी नगर निगम अधिनियम अनुसार मुआवजा देने का प्रावधान किया जावे, उन्हें भी मुआवजा दिया जावे। वर्तमान में जिस प्रकार महाकाल योजना में खाली कराए गए भवनों के स्वामियों को स्थान एवं मुआवजा दिया गया है इस प्रकार शहर के अन्य मार्गों के रहवासियों को भी मुआवजा दिया जावे।
मुकेश भाटी और रवि राय ने कहा कि विधायक, महापौर और सांसद को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को नागरिकों की उक्त मांग से अवगत कराना चाहिए और शासन स्तर पर मार्गो को जो मास्टर प्लान में प्रस्तावित चोड़ाई को कम करने के संबंध में विचार किया जाना चाहिए।