मानव सेवा तीर्थ अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में कबीर भजनों की स्वराजंलि
पद्मश्री प्रहलाद सिंह टिपानिया सहित देश के सुप्रसिद्ध कबीर भजन गायकों का ब्रह्म नाद समागम होगा

उज्जैन। सद्गुरू कबीर स्मारक सेवा समिति, लुनियाखेड़ी और ‘अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 21 फरवरी 2025 को सायं 6.00 बजे से मानव सेवा तीर्थ ‘अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम अम्बोदिया में देशभर के कबीर पंथियों की उपस्थिति में 29वाँ विशाल कबीर महोत्सव एवं मालवा कबीर जन सांस्कृतिक चेतना यात्रा का विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल ने बताया कि इस भव्यातिभव्य आयोजन में देश विदेश के अनेक कबीर पंथियों के साथ कबीर भजन गायक पùश्री प्रहलादसिंह टीपानिया के नेतृत्व में विशेष रूप से आमंत्रित कलाकार मालवा कबीर यात्रा में लक्ष्मणदास (बाउल), नेताई चंद्र बंगाल, डॉ रुचा जाजू नवाल, (महाराष्ट्र), शान्तिप्रिया (केरल), साई राज बाबू मेधारी (महाराष्ट्र), गुरुप्रियाआत्रेय (कर्नाटक) थाने खान जानरा एवं साथी (राजस्थान), बेदान्त भारद्वाज (चेन्नई), केलम दरिया (राजस्थान) मानू चाओ (फ्रांस), तापस उपाध्याय भोपाल, रंजीत अखंड, ताना बाना म्यूजिकल ग्रुप (बाराणसी), अरुण गोयल, सोरम बाई, मंजू तंबोलिया, बाबूलाल सोलंकी, बंजारन सिस्टर्स, मुकेश चैहान एवं साथी भाग ले रहे है। सभी प्रबुद्धजनों, जनमानस एवं कबीर भजन प्रेमियों को कबीर भजन गायको के श्रीमुख से भजनानंद के दुर्लभ और अनुपम अवसर का लाभ लेने हेतु अपील की है।