पाठशाला

माधव कॉलेज के विद्यार्थियों ने इस कॉलेज को गौरवान्वित किया है- डॉ भगवतीलाल राजपुरोहित 

माधव कॉलेज में हुआ पूर्व छात्र सम्मेलन 

उज्जैन। माधव कॉलेज में श्रेष्ठ शिक्षक और विद्यार्थी रहे हैं। मैं जिस समय माधव कॉलेज में अध्ययन करता था, तब पद्मश्री डॉ शिवमंगल सिंह सुमन इस कॉलेज के प्राचार्य थे। वे माधव कॉलेज को हवेली कहते थे। सुमनजी ने कहा था कि परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता है। उस समय के गुरुओं का हमें आशीर्वाद मिलता रहा है। वे गुरु सूचना नहीं, ज्ञान देते थे।
यह उद्गार प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस माधव कॉलेज में पूर्व छात्र सम्मेलन में मुख्य अतिथि माधव कॉलेज के पूर्व छात्र पद्मश्री डॉ भगवतीलाल राजपुरोहित ने व्यक्त किये। विशेष अतिथि माधव कॉलेज के पूर्व प्राचार्य और पूर्व छात्र डॉ एल एन वर्मा ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस कॉलेज में छात्र और प्राध्यापक तथा प्राचार्य के रूप में कार्य करने का अवसर मिला है। पूर्व प्राध्यापक और कॉलेज के पूर्व छात्र प्रो एम एल घाटिया ने सरल तरीके से अपनी बात बताई। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्रों पर माधव कॉलेज का ऋण है। उन्हें अपने कॉलेज के लिए कुछ करना चाहिए। पूर्व छात्र प्रो मंसूर खान ने भी अपने विचार व्यक्त किए। पूर्व छात्र और राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व स्वयं सेवक दुर्गा शंकर सूर्यवंशी ने कहा कि यहां के विद्यार्थियों ने कई क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को दिखाया है। पूर्व छात्रा डॉ वीरबाला छाजेड़ ने कहा कि इस कॉलेज से कई विद्यार्थी ऐसे निकले हैं जिन्होंने अपना और इस कॉलेज का नाम रोशन किया है।
प्राचार्य डॉ कल्पना सिंह ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्व छात्र हमारे लिए एक उदाहरण हैं। उनकी भावनाएं हमारे साथ जुड़ी हुई हैं। हम उन सभी का बहुत बहुत स्वागत करते हैं। उनके बिना ये  कॉलेज पूर्ण नहीं हो सकता। इस कालेज के प्रति आप का जुड़ाव हमेशा बना रहे, यही हमारी भावना है। इस मौके पर कई पूर्व छात्र छात्र छात्राएं मौजूद रहे। स्वागत वक्तव्य संगठन अध्यक्ष डॉ अल्पना दुभाषे ने दिया। डॉ  जफर मेहमूद ने संचालन किया। सचिव प्रो रफ़ीक नागौरी  ने आभार व्यक्त किया। डॉ नलिनी तिलकर ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कोषाध्यक्ष प्रो चिंतामणि सूर्यवंशी ने भी संबोधन दिया। अतिथियों का स्वागत डॉ रवि मिश्र, डॉ मोहन निमोले, डॉ दिनेश जोशी, डॉ पी एस परमार, डॉ  मृदुल चन्द्र शुक्ल द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times