माधव कॉलेज के रासेयो शिविर का समापन
’युवाओं में उत्साह होता है उनकी ऊर्जा का सही उपयोग करना चाहिए - प्रो. प्रेमलता चुटेल
उज्जैन। युवाओं में उत्साह होता है उनकी ऊर्जा का सही उपयोग करना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना यह अवसर प्रदान करती है। युवा लक्ष्य को साध कर रखें और उसके अनुरूप प्रयास करें। राष्ट्रीय सेवा योजना मैं के भाव को हम में परिवर्तित करती है।
यह विचार वरिष्ठ शिक्षाविद एवं साहित्यकार प्रोफेसर प्रेमलता चूटेल ने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय माधव कॉलेज उज्जैन की राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा गोद ग्राम सोढंग में आयोजित विशेष शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय के आचार्य प्रोफेसर शैलेंद्र भारल ने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना कैरियर निर्माण में भी सहयोग करती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कल्पना सिंह ने की। अतिथि परिचय कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज सारवान ने प्रस्तुत किया।
सात दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन कार्यक्रम अधिकारी डॉ ममता पवार ने प्रस्तुत किया। डॉ. ममता पवार ने अपने प्रतिवेदन में बताया कि स्वच्छता, साक्षरता, डिजिटल इंडिया के अतिरिक्त भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत स्वयं सेवकों द्वारा लोक साहित्य, लोक व्यंजन और औषधीय पौधों की जानकारी एकत्रित कर संकलित की गई। कार्यक्रम का संचालन स्वयं सेवक हर्ष कुशवाह एवं आभार स्वयंसेवक विजय पवार ने माना। उपस्थित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।