मां शाकंभरीजी के प्राकट्य महोत्सव में हुआ मंगल पाठ, गूंजे भजन
कुलदेवी को छप्पन भोग लगाए, महाआरती की

उज्जैन। कुलदेवी मां शाकंभरीजी का प्राकट्य महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मां कुलदेवी को छप्पन भोग लगाए गए। सर्वप्रथम मंडल पूजन विधान तत्पश्चात हवन आरती की गई। उसके पश्चात इंदौर से पधारी बबीताजी एवं उनके साथ आई टीम ने मंगल पाठ का वाचन किया। मंगल पाठ के साथ भजनों का क्रम लगातार 3 घंटे तक चला।
कार्यक्रम में वरिष्ठ श्याम बंसल, बजरंग लाल हरभजनका, पवन हरभजनका, अजय हरभजनका, हितेश हरभजनका, नरेंद्र खंडेलवाल, राजेश बंसल, प्रदीप खंडेलवाल, विनय अग्रवाल, मनोज खंडेलवाल, रवि बंसल ने कार्यक्रम में अपनी सेवाएं प्रदान की। अंत में नवनिर्वाचित मनोनीत अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी शहर के संजय अग्रवाल का स्वागत अभिनंदन भी किया गया। सभी भक्तों को छप्पन भोग की प्रसादी वितरित की गई और सभी ने सामूहिक रूप से प्रसादी का भी आनंद लिया। शर्मा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 450 लोग उपस्थित थे। सभी समाज अग्रवाल, खंडेलवाल, शर्मा सभी परिवार की ओर से इसमें भागीदारी की गई। माताजी को जो चुनरी ओढ़ी गई थी उसका लकी ड्रा निकाला गया जिसे अनीता गोयल एवं सुषमा बंसल इसकी भाग्यशाली विजेता रही उन्हें प्रसाद के रूप में माता जी की चुनरी प्रदान की।