महिला दिवस पर हुआ 40 महिला अधिवक्ताओं का सम्मान
उज्जैन बार एसोसिएशन में ओम सारवान मित्र मंडली द्वारा किया गया सम्मान

उज्जैन। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उज्जैन बार एसोसिएशन में ओम सारवान मित्र मंडली द्वारा महिला अभिभाषकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान करीब 40 महिलाओं का सम्मान किया गया।
मंडल अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अशोक यादव, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र चतुर्वेदी, इंटरनेशनल लॉ एसोसिएशन के सचिव सुरेश जैन अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ अभिभाषक मंडल अभिभाषक संघ की पूर्व अध्यक्षा किरण जूनेजा ने की। समारोह में ओम सारवान ने सभी अतिथियों, महिला अधिवक्ताओं का सम्मान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ महिला अधिवक्ता विद्या व्यास, विद्या सुगंधी, सुनीता बामनिया, रजनी पटेल, मंजू फतरोड़, सुमन चौरसिया, आयुषी जैन, राजनंदनी, याचना श्रीवास्तव, रेणुका गांधी, रूबीना रूहेल आदि उपस्थित रहीं। साथ ही ओम सारवान मित्र मंडल के प्रकाश डाबी, सुरेंद्र मेहता, सुरेंद्रसिंह भाटी, नितीन जोशी, योगेंद्र जाटवा, अनुप आंचलिया, हरिश राठौर, अजीत वर्मा, मनीष डोडिया, राजकिरण शर्मा सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे। संचालन अभिभाषक संघ के पूर्व सचिव मनीष मनाना ने किया। आभार पूर्व सचिव ओम सारवान ने माना।