महावीर जयंती महोत्सव 2025 को लेकर हुई समाज की महत्वपूर्ण बैठक
महावीर जयंती हेतु सर्वसम्मति से नितिन डोशी को मुख्य संयोजक नियुक्त किया, 14 मार्च धुलेंडी पर होगी वात्सल्य भोज समिति सदस्यों की बैठक

उज्जैन। 8 से 10 अप्रैल तक होने वाले त्रिदिवसीय महावीर जयंती महोत्सव हेतु श्री दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट नमकमंडी के तत्वावधान में श्री चंद्रप्रभु धर्मशाला मे समग्र समाज की वृहद बैठक आयोजित की गई।
मंदिर ट्रस्ट के सचिव अनिल गंगवाल ने बताया कि बैठक मे गत वर्ष के मुख्य संयोजक देवेंद्र कांसल ने गत वर्ष का हिसाब प्रस्तुत किया जिसे सर्वानुमति से परित किया गया। वर्ष 2025 की महावीर जयंती हेतु सर्वसम्मति से नितिन डोशी को मुख्य संयोजक नियुक्त किया गया व सम्पूर्ण कमेटी को विस्तारित रूप देकर कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने का दायित्व सौपा गया। बैठक मे महावीर जयंती के कार्यक्रमों को ओर अधिक उत्कृष्ट स्वरूप प्रदान करने संबंधी चर्चा की गईं। 14 मार्च धुलेंडी के दिन वात्सल्य भोज समिति सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक अतिशय क्षेत्र जयसिंह पुरा मे आयोजित कर सदस्यों के सुझाव लिए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता विमल जेसवाल ने की। संचालन अनिल गंगवाल ने किया एवं आभार प्रदर्शन शैलेन्द्र जेसवाल ने किया।