समाज संसार
महाराष्ट्र समाज उज्जयिनी में वार्षिक स्नेह सम्मेलन आज
सुबह 10 बजे से स्वास्थ्य शिविर, 11 बजे से वरिष्ठ समाज सेवा एवं प्रतिभा सम्मान किया जाएगा

उज्जैन। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र समाज द्वारा समाज भवन तिलक स्मृति मंदिर, महाराष्ट्र समाज, क्षीरसागर में वार्षिक स्नेह सम्मेलन – 2025 का आयोजन किया जाएगा।
प्रवक्ता संजय दिवटे ने बताया कि ध्वज वंदन सुबह 8:30 बजे होगा। महाराष्ट्र समाज द्वारा समाज भवन में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे से वरिष्ठ समाज सेवा एवं प्रतिभा सम्मान किया जाएगा। इसी के साथ वनिता मंडल द्वारा संक्रांति हल्दी कुंकू एवं तिलागुल का वितरण किया जाएगा। प्रीति देवले एवं ग्रुप, उज्जैन द्वारा देशभक्ति पर आधारित संगीत कार्यक्रम सत्यमेव जयते का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक संदीप विपट, अध्यक्ष पंकज चांदोरकर, उपाध्यक्ष सदाशिव नायगांवकर, सचिव सुशील मुले, रवीन्द्र मुले, मिलिंद पन्हालकर, जितेन्द्र आपटे, कार्यकारिणी सदस्य संजय दिवटे, अजीत कालकर, धनश्री काले, प्रदीप जोग, विश्वास करहाडकर, मनोज कार्लेकर ने समस्त समाजजनों से सहपरिवार पधारकर कार्यक्रम की शोभा को दोगुना करने का अनुरोध किया है।