महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं जनरल शाहनवाज खान की 111वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित
सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सभी वीरों को स्मरण किया

उज्जैन। आजाद हिंद फौज के संस्थापक, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा नारा देने वाले महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं आजादी के पूर्व अंग्रेजों का यूनियन जैक उतार कर लाल किले पर आजाद हिंद फौज का झंडा लहराने वाले बहादुर जनरल शाहनवाज खान की 111वीं जयंती पर सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज जायसवाल एवं संरक्षक सैयद अबीद अली मीर ने बताया कि शहीद पार्क स्थित शहीद स्मारक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं जनरल शाहनवाज खान एवं देश के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले सभी वीरों को याद किया। महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं जनरल शाहनवाज की जयंती पर संस्था द्वारा शहीद पार्क स्थित शहीद स्मारक पर नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सभी वीरों को स्मरण किया गया। एडवोकेट आजम खान ने नेताजी को याद करते हुए कहा नेताजी महान क्रांतिकारी एवं कुशल रणनीतिकार थे जिन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना की। आपकी बहादुरी और कुशल नेतृत्व को देखकर जर्मन शासक हिटलर ने आपको नेताजी का खिताब प्रदान किया। आपने विश्व में भारत की आजादी के लिए जन समर्थन हासिल किया। उज्जैन वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ. निजाम हाशमी ने अपने उद्बोधन में कहा नेताजी का पूरा जीवन देश के स्वतंत्रता आंदोलन को समर्पित रहा। आपने आजाद हिंद फौज की स्थापना की। आपके ही जनरल शाहनवाज ने अपने साथी गुरबख्श ढिल्लों एवं प्रेम सहगल के साथ आजादी के पूर्व अंग्रेजों का यूनियन जैक उतार कर आजाद हिंद का झंडा लाल किले पर लहराया। युवा गायक हरीश तिवारी ने गीतों के जरिए महान क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शिक्षाविद सादिक मंसूरी, डॉ शकील अंसारी, अधिवक्ता समीर खान, शाकिर शेख, राजेश अग्रवाल, शरीफ खान, नासिर मंसूरी, रईस अहमद, समाजसेवी मोहम्मद इकबाल उस्मानी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस और देश के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले महान क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उपरोक्त जानकारी सचिव धर्मेंद्र राठौर एवं प्रचार सचिव चेतन ठक्कर ने दी।