महाकाल रिसेप्शन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर भक्तों को वितरित किए जाएँगे 51000 रुद्राक्ष
6 मार्च को होगा महाकाल विवाह समारोह का रिसेप्शन, निकलेगी शिव बारात

उज्जैन। 6 मार्च को होने वाले महाकाल विवाह समारोह के रिसेप्शन का 25वां वर्ष होने पर महाकाल भक्त मंडल की और से सभी भक्तों को पंचमुखी रुद्राक्ष से लेकर 11 मुखी रुद्राक्ष तक प्रसादी के रूप में 51 हजार रुद्राक्ष बाटे जाएँगे।
महाकाल भक्त मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुजारी रमण गुरु त्रिवेदी एवं पुजारी दिनेश गुरु त्रिवेदी ने बताया कि भगवान महाकाल की कृपा से सन् 2000 से लेकर सन् 2025 तक महाकाल रिसेप्शन लगातार जारी है और आगे भी चलता रहेगा। पुजारी उमेश गुरु, पुजारी गोपाल गुरु, पुजारी संदीप गुरु एवं महाकाल मंदिर के सभी पुजारी, पुरोहित इस कार्यक्रम में सहयोग करते चले आ रहे हैं। महाकाल रिसेप्शन के संरक्षक संयोजक पुजारी रमण गुरु त्रिवेदी ने उज्जैन अवंतिका नगर वासियो से निवेदन कि नगर भोज में प्रसाद ग्रहण करने के बाद भगवान महाकाल के प्रसादी के रूप में रुद्राक्ष अवश्य ग्रहण करें। भूत प्रेत की बारात में देश विदेश के लोग समेलित हो रहे हैं उनका भी भव्य स्वागत करें। यह बारात नगर कोट से चल कर नरसिंह घाट पहुंचेगी। उसके पश्चात भगवान का विवाह का रिसेप्शन शुरू हो जाएगा।