धर्म-अध्यात्म

महाकाल में शनि प्रदोष पर रुद्राभिषेक, पार्वती माता को सोने का रत्नजड़ित शिवलिंग पैंडल

शनि प्रदोष पर परंपरानुसार विशेष पूजन-अभिषेक व एकादश एकादशीनी रुद्राभिषेक

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी पं. घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में शनि प्रदोष पर परंपरानुसार विशेष पूजन-अभिषेक व एकादश एकादशीनी रुद्राभिषेक किया ।
वहीं शनिवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर में नई दिल्ली से पधारी कनुप्रिया अत्रे द्वारा पुरोहित विपुल चतुर्वेदी व पीयूष चतुर्वेदी की प्रेरणा से एक सोने का रत्नजड़ित शिवलिंग पैंडल सहित मंगलसूत्र श्री पार्वती माता को भेट किया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा दानदाता को रसीद प्रदान कर सम्मान किया गया।

Related Articles

Back to top button