महाकाल मंदिर में भक्तों से धोखाधड़ी मामले में एडीएम अनुकूल जैन को भी आरोपी बनाया जाए
कांग्रेस नेता भरत पोरवाल ने कहा अभिषेक भार्गव तो सिर्फ ऑपरेटर था, जिसके संरक्षण में, जिसकी आईडी से परमिशन बनी वह अनुकूल जैन जांच से बाहर कैसे

उज्जैन। महाकाल मंदिर में भक्तों से धोखाधड़ी के मामले में तत्कालीन एडीएम अनुकूल जैन को भी आरोपी बनाये जाने की मांग कांग्रेस नेता भरत पोरवाल ने पुलिस अधीक्षक से की है।
जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भरत पोरवाल ने एसपी प्रदीप शर्मा को की शिकायत में कहा कि महाकाल मंदिर में जिला प्रोटोकाल के नाम से अभिषेक भार्गव भस्म आरती बनाता था जो अपराध क्रमांक 655/2024 में धारा 318 (4), 316(2), 316 (5) के तहत अमानत में खयानत और धोखाधड़ी का केस संगठित अपराध से जुड़ा हुआ है। उसमें आरोपी अभिषेक भार्गव के साथ एडीएम अनुकूल जैन को भी आरोपी बनाया जाए क्योंकि जिला प्रोटोकाल की आईडी एडीएम अनुकूल जैन की थी, जिसके संरक्षण में अभिषेक भार्गव भस्म आरती बनाता था।
भरत पोरवाल ने सवाल उठाया कि 90 दिवस हो गये, चालान पेश हो रहा है और मुख्य आरोपी तत्कालीन एडीएम अनुकूल जैन की आईडी से जिला प्रोटोकाल की भस्म आरती अभिषेक भार्गव बनाता था और सिर्फ ऑपरेटर था। अनुकूल जैन के संरक्षण में अभिषेक भार्गव भस्म आरती परमिशन बनाता था तो मुख्य आरोपी अनुकूल जैन विवेचना में बाहर कैसे रह गया। मुख्य आरोपी सलाखों से दूर है। ऐसे में तत्कालीन एडीएम अनुकूल जैन को भी अभिषेक भार्गव के साथ संगठित अपराध में आरोपी बनाया जाए और तत्काल अनुकूल जैन को गिरफ्तार कर जेल भेजें।