मल्लखम्ब में प्रणय, पंकज ने जीते 4 स्वर्ण पदक
भोपाल में हुई प्रतियोगिता में देशभर के 70 विश्वविद्यालय से लगभग 600 खिलाड़ियों ने की सहभागिता

उज्जैन। एलएनसीटी विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा भोपाल में आयोजित अखिल भारतीय विश्वविद्यालय मल्लखम्ब प्रतियोगिता में उज्जैन के प्रणय एवं पंकज ने 4 स्वर्ण पदक जीते।
विश्वामित्र अवार्डी मल्लखम्ब प्रशिक्षक मोहनलाल बम्बोरिया ने बताया कि प्रतियोगिता में देशभर के 70 विश्वविद्यालय से लगभग 600 महिला/पुरूष खिलाड़ियों ने सहभागिता की। जिसमें खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित क्षीर सागर मल्लखम्ब प्रशिक्षण केन्द्र के प्रणव कोरी ने 2 व्यक्तिगत एवं एक टीम के साथ 3 स्वर्ण पदक अर्जित किए। वैसे ही खाचरौद के पंकज गरगम ने भी 3 स्वर्ण पदक अर्जित किए वही टीम के विश्नेश सुगंधी, आदित्य गेहलोत, यश मोमाड़िया ने भी अपनी टीम के साथ स्वर्ण पदक अर्जित किए।
वहीं बालिका वर्ग में भी राजनन्दनी कहार, सपना माली, सोनू मण्डावलिया, अनुसुईया बम्बोरिया, संजना संगीत्रा एवं पायल मण्डावलिया ने भी अपनी टीम के साथ एक-एक स्वर्ण एवं एक-एक रजत पदक अर्जित किए।
खिलाड़ियों की उपलब्धि पर जिला खेल प्रमुख पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा एवं जिला खेल अधिकारी ओ.पी. हरोड़ ने बधाई एवं शुभाकामनाऐं दी।