मराठी नाटक ‘केस नंबर-99’ का मंचन 18 जनवरी को
राजाभाऊ महांकाल सभागृह, लोकमान्य टिळक शाळा में किया जाएगा मंचन

उज्जैन। अस्मिता मराठी नाव्य सेवा संस्था द्वारा मराठी नाटक ‘केस नंबर-99’ का मंचन 18 जनवरी शनिवार शाम 6 बजे राजाभाऊ महांकाल सभागृह, लोकमान्य टिळक शाळा में किया जाएगा।
संस्थापक सदस्य सुधीर कुकडे ने बताया कि योगेश सोमण द्वारा लिखित, यशोवर्धन केळकर द्वारा दिग्दर्शित यह नाटक अत्यंत रोमांचक, विनोदी और रहस्यमयी वातावरण में दर्शकों को बांधे रखता है। कै. डॉ. अपर्णा जोशी की प्रेरणा से मंचित इस नाट्य में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर आनंद लेने का अनुरोध गिरीश भालेराव अध्यक्ष, सुधीर कुकडे सचिव, रवींद्र अयाचित संयोजक ने दर्शकों से किया है।