मध्य प्रदेश में जहां सनातन धर्म के मंदिर वहां बने गौशाला
युवा मंच सत्संग समिति ने मुख्यमंत्री से की प्रार्थना

उज्जैन। मध्य प्रदेश में सनातन धर्म के मंदिर में जहां जगह उपलब्ध है उन धर्मस्थल, मंदिर पर एक गौशाला गौ माता की सेवा के लिए बनाई जाए। भक्तों के द्वारा सेवा दी जाए एवं पंडित, पुरोहित को संरक्षक बनाया जाए।
उक्त मांग युवा मंच सत्संग समिति उज्जैन ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से की है। समाजसेवी अजीत मंगलम ने बताया कि सीएम हाउस फ्रीगंज में मुख्यमंत्री के उज्जैन प्रतिनिधि मयूर शाह को ज्ञापन सौपते हुए गौ माता की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की। साथ ही कहा कि धर्मस्थलों पर कम से कम 10 से 20 गौ माता के पालन पोषण हेतु छोटी गौशाला के निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की जाए। मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री धर्म संस्कार में अग्रसर हैं ऐसे में डॉ. मोहन यादव से प्रार्थना की कि मध्य प्रदेश शासन के द्वारा गौशाला का निर्माण कार्य किया जाए, जहां गाय माता का रखरखाव एवं सुरक्षा की जाएगी।
सनातन धर्म में गौ माता पूजनीय है, हर भक्त गौ माता की सेवा के लिए तत्पर रहेगा। गौ माता की जान मान की सुरक्षा हो जाएगी। युवा मंच सत्संग समिति धार्मिक, सामाजिक सेवा कार्य मंच के माध्यम से बरसों से कर रही है। ऐसे में समिति के अध्यक्ष मनोहर परमार, उपाध्यक्ष महेश सोनोने, उमेश शर्मा, कोषाध्यक्ष पंडित संतोष शर्मा, सचिव विजय तिवारी, सहसचिव पारस कुमार जैन, कार्यालय प्रभारी अशोक कपूर, पंढरीनाथ जैन, मंच संस्थापक गोपाल बागरवाल ने गौमाता की सेवा के लिए मुख्यमंत्री से उक्त निवेदन को स्वीकार करने की प्रार्थना की।