KT खबर

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ न्यूरो सोसाइटी का अध्यक्ष बनने पर किया डॉ. रुपेश खत्री का सम्मान

लोकमान्य तिलक परिवार एवं संस्था अनादि गौतमेश्वेर महादेव परमार्थ समिति द्वारा डॉ रूपेश खत्री सम्मानित

उज्जैन। डॉ. रुपेश खत्री को निर्विरोध मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ न्यूरोसोसाइटी (द सोसायटी ऑफ़ न्यूरोसाइंटिस्ट) का अध्यक्ष नियुक्त होने पर लोकमान्य तिलक परिवार एवं संस्था अनादि गौतमेश्वेर महादेव परमार्थ समिति द्वारा डॉ रूपेश खत्री को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर योग गुरु डॉ मालाकार, लोकमान्य तिलक के पूर्व प्रधानाध्यापक सतीश शर्मा, पूर्व छात्र दीपक शर्मा एवं अनादि गौतमेश्वेर महादेव परमार्थ समिति, नारेला कला के सचिव रविंद्रसिंह राठौर विशेष रूप से उपस्थित थे।
रविंद्रसिंह राठौर के अनुसार डॉ. रूपेश खत्री की यह नियुक्ति उनके चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान, नेतृत्व कौशल और न्यूरोसर्जरी के क्षेत्र में विशेषज्ञता को मान्यता देती है। अध्यक्ष के रूप में डॉ. खत्री न्यूरोसर्जरी व न्यूरोलॉजिकल अनुसंधान को बढ़ावा देने, चिकित्सा सेवाओं में सुधार लाने और क्षेत्र के स्वास्थ्य विशेषज्ञों के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करने की दिशा में कार्य करेंगे। डॉ खत्री लोकमान्य तिलक के पूर्व छात्र भी रहे हैं।

Related Articles

Back to top button