खेल-खिलाडी

मध्यप्रदेश सिलम्बम ने 31 मेडल प्राप्त किये

20 खिलाड़ियों ने 6 गोल्ड, 15 रजत, 11 कांस्य पदक जीते

उज्जैन। आल इंडिया सिलम्बम फेडरेशन द्वारा आयोजित प्रथम आल इंडिया नेशनल सिलम्बम चेम्पियनशिप में मध्यप्रदेश सिलम्बम ने 31 मेडल प्राप्त किये।
उज्जैन जिला सिलम्बम एसोशिएसन की सचिव रजनी नरवरिया ने बताया कि सीएसआई ऑडिटोरियम कन्याकुमारी तमिलनाडु में प्री सब जूनियर, सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर बालिका एवं बालकों की प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें तमिलनाडु, कर्नाटक, पांडुचरी, आंध्रप्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, राजिस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मूकश्मीर, हरियाणा, गोआ, पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश सहित मध्यप्रदेश की टीम ने हिस्सा लिया। मध्यप्रदेश सिलम्बम संघ के 20 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी अलग अलग इवेंटो में अपना उच्च प्रर्दशन कर 6 गोल्ड पदक, 15 रजत, 11 कांस्य पदक जीते, कुल 32 पदक जीत कर मध्यप्रदेश की टीम ने अपना भारतीय पारम्परिक खेल सिलम्बम के प्रति अपना उत्साह जताया।
उज्जैन शहर के खिलाडी यशिका चौहान ने 1 गोल्ड 1 सिल्वर, छवि दीक्षित 1 गोल्ड 1 सिल्वर, माधुरी व्यास 1 गोल्ड 1 सिल्वर, प्रियांशी नरवरिया 1 सिल्वर 1 ब्रॉन्ज, अनुष्का धर्मे 1 सिल्वर 1 ब्रॉन्ज, राभ्या सोलंकी 1 गोल्ड 1 सिल्वर, आर्यमान सोनी 1 सिल्वर 1 ब्रॉन्ज, निष्ठा चोहान 2 सिल्वर, वृन्दा पण्डिया 2 सिल्वर, जानवी परमार 1 गोल्ड 1 सिल्वर, नामिष पावर 1 ब्रॉन्ज, सलोनी 1 गोल्ड 1 सिल्वर, अपूर्व धर्मे ने 2 सिल्वर मेडल प्राप्त किये। वहीं रतलाम से लवीना 1 सिल्वर, नागदा से प्रिंस 1 सिल्वर 1 ब्रॉन्ज, अरनव सिंह भदौरिया 2 ब्रॉन्ज खाचरोद से मुस्कान शर्मा 1 सिल्वर 1 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किये। उज्जैन पहुंचने पर समाज सेवी नारायण यादव दादा ने खिलाडीयो को मेडल पहनाकर स्वागत किया गया। प्रदेश टीम का नेतृत्व राजकुमारी कौड़ी एवं टीम मैनेजर रजनी नरवरिया द्वारा किया गया।
खिलाड़ियो की सफलता पर मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, समाज सेवी नारायण यादव, अभय यादव, सभापति कलावती यादव, उत्तर विधायक अनिल जैन कलुहेड़ा, जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, पूर्व मंत्री पारस जैन, श्याम प्रसाद मुखर्जी मंडल अध्यक्ष करुणा जैन, विक्रमादित्य मंडल अध्यक्ष विक्रम ठाकुर, जनअभियान परिषद के पूर्व प्रदेश उपाध्याय विभाष उपाध्याय, मलखंब एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सोनू गेहलोत, डॉ रवि सोलंकी, नगर महामंत्री विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल, जगदीश पांचाल, अरविंद जोशी, मलखंब एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सावन बजाज, मध्यप्रदेश सिलम्बम एसोशिएशन अध्यक्ष दिलीप सिंह शेखावत,  जनरल सेकेट्री विजय बोरसी सभी ने खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेरित की है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times